Bijnor News: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने की तैयारी

-अभियान के अंतर्गत बनेगी लघु फिल्म , बेटी होंगी सम्मानित संवाद न्यूज एजेंसीबिजनौर। प्रशासन की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने की तैयारी है। अभियान नए कलेवर में चलेगा। विद्यालयों की मेधावी छात्राएं पुरस्कृत होंगी। जन सामान्य को जागरूक करने के लिए लघु फिल्म तैयार होगी। साथ ही सभी विद्यालयों में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सामूहिक शपथ दिलाई जाएगी। प्रशासन अभियान के क्रियान्वयन के लिए रुपरेखा तैयार करने में जुट गया है।शासन की मंशा है कि बेटियां आगे बढ़े। आत्म निर्भर बने। इसलिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू हुआ। अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए। जिले में बेटियों ने प्रशासनिक सेवाओं, खेल कूद आदि में नाम रोशन किया। अब प्रशासन की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को नये कलेवर में चलाकर लोगों को जागरूक करने की तैयारी है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार के अनुसार डीएम उमेश मिश्रा एवं सीडीओ पूर्ण बोरा अभियान में विशेष दिलचस्पी ले रहे हैं। डीएम उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक में अभियान को आगे बढ़ाने के लिए कई निर्णय हुए हैं। सीडीओ के निर्देश में बनेगी फिल्मजिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार के अनुसार सीडीओ पूर्ण बोरा के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान आधारित लघु फिल्म बनेगी। बताया कि फिल्म में विभिन्न क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाली बेटियों का प्रदर्शन दिखाया जाएगा। अभियान को लेकर शासन एवं प्रशासन की उपलब्धि होंगी। बताया कि जल्द ही लघु फिल्म निर्माण पर काम शुरू हो जाएगा।ये होंगे प्रमुख कार्यक्रम1- जिले के विद्यालयों में 18 जनवरी को सामूहिक शपथ। पेंटिंग, स्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता।2- लोगों को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान।3- कक्षा 10 व 12 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली प्रथम 10-10 छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मान।4- जिले की सीएचसी व पीएचसी में माह के प्रथम व तीसरे सोमवार को कन्या जन्मोत्सव का आयोजन।5- जिले के पीएचसी व सीएचसी पर गुड्डा गुड्डी मेले। 6- विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेटियों का सम्मान।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने की तैयारी #PreparationToSpeedUpBetiBachaoBetiPadhaoCampaign #SubahSamachar