Electricity: नए बिजली कनेक्शन के लिए प्रीपेड मीटर जरूरी, पहले करना होगा रिचार्ज; वाराणसी जोन में लगे 69,351

Varanasi News: पावर कॉरपोरेशन ने सभी उपभोक्ताओं के यहां पोस्टपेड मीटर को बदलकर प्रीपेड मीटर लगाने शुरू कर दिए हैं। बिना प्रीपेड मीटर के नए कनेक्शन भी नहीं दिए जा रहे हैं। अब जितने का रीचार्ज उतनी ही बिजली उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए नए उपभोक्ता को शपथ-पत्र देना होगा। पहले चरण में पूर्वांचल के 21 जनपदों में एक करोड़ प्रीपेड मीटर लगाए जाने हैं। अब तक पोस्टपेड मीटर के माध्यम से बिलिंग होती थी। तकनीकी कारणों से उपभोक्ताओं पर बकाया हो जाने से वसूली के लिए बिजली इंजीनियरों को मशक्क्त करनी पड़ती है। नई व्यवस्था के तहत बकाए से उपभोक्ता और विभाग दोनों को राहत मिलेगी। उपभोक्ता जितने का रीचार्ज करेगा। उतनी बिजली सावधानी पूर्वक खर्च करेगा। इससे अनावश्यक रूप से खर्च की जा रही बिजली पर रोक लग जाएगी। अब तक वाराणसी जोन के वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली में 69,351 उपभोक्ताओं के पुराने मीटर की जगह नए प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं। मिर्जापुर जोन के मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र में 49,200 और आजमगढ़ जोन में आजमगढ़, बलिया व मऊ में 41,342 उपभोक्ताओं के यहां प्रीपेड मीटर लगाए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 09:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Electricity: नए बिजली कनेक्शन के लिए प्रीपेड मीटर जरूरी, पहले करना होगा रिचार्ज; वाराणसी जोन में लगे 69,351 #CityStates #Varanasi #ElectricityProblem #PrepaidMeter #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar