Premendra: धर्मेंद्र से मिलता था चेहरा, हिट फिल्में देने के बाद भी गुमनामी में खो गए; जानिए अनसुने किस्से

हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हुआ। अभिनय के अलावा उनकी खूबसूरती के भी दर्शक कायल रहे। धर्मेंद्र की तरह दिखने वाला एक कलाकार बॉलीवुड में बरसों पहले भी नजर आया था, नाम था प्रेमेंद्र पराशर। इनका असल नाम त्रिलोकी नाथ पराशर था। धर्मेंद्र की तरह उनके सुंदर चेहरे की भी काफी चर्चा रही। लेकिन हिट फिल्में देने के बावजूद वह बाॅलीवुड से दूर हो गए, गुमनामी में कही खो गए। जानिए, ऐसा क्यों हुआ बॉलीवुड छोड़ने के बाद वह कहां गए पढ़िए, अभिनेताप्रेमेंद्र से जुड़े अनसुने किस्से। जमीदार परिवार में हुआ जन्म उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सिकरी में एक जमीदार परिवार में प्रेमेंद्र का जन्म 2 दिसंबर 1942 हुआ। पिता फतेहपुरी सिकरी म्युनिसिपल बोर्ड के अध्यक्ष थे। प्रेमेंद्र के पिता चाहते थे कि वह डॉक्टर बने। लेकिन प्रेमेंद्र का मन अभिनय की तरफ खींचने लगा था। कॉलेज में वह बी.एससीकी पढ़ाई कर रहे थे। ऐसा कहा जाता है कि दिलीप साहब एक बार फतेहपुर सिकरी फिल्म शूटिंग के लिए आए, उनकी नजर प्रेमेंद्र पर पड़ी। दिलीप साहब ने उन्हें एक्टिंग में आने की सलाह दी। यह हौसला पाकर प्रेमेंद्र भी मायनगरी मुंबई चले आए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 23:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Premendra: धर्मेंद्र से मिलता था चेहरा, हिट फिल्में देने के बाद भी गुमनामी में खो गए; जानिए अनसुने किस्से #Bollywood #Entertainment #National #ActorPremendra #ActorPremendraBirthAnniversary #ActorPremendraAndDharmendra #Dharmendra #DharmendraActorNews #DharmendraCareer #PremendraActor #PremendraActorCareer #Premendra #SubahSamachar