Sonebhadra News: खदान में मिट्टी का टीला ढहने से गर्भवती महिला की मौत

डाला चौकी क्षेत्र के बाड़ी डीह मंदिर के पास बृहस्पतिवार को बंद पड़ी खदान से मिट्टी निकालते समय टीला ढहने से मजदूर महिला की मौत हो गई। महिला गर्भवती थी। काफी प्रयास के बाद उसे बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक बाड़ी डीह मंदिर के पास यूपीएसएमडीसी की बंद खदान है। बाड़ी निवासी छोटू की पत्नी सोनी (22) बृहस्पतिवार को घर की पोताई के लिए खदान से मिट्टी निकालने गई थी। मिट्टी खोदाई करते समय बड़ा टीला ढह गया। महिला इसकी चपेट में आ गई। आसपास मौजूद अन्य महिलाओें ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर पहुंचने लोगों ने किसी तरह महिला को बाहर निकाला। घायल महिला को एंबुलेंस से चोपन सीएचसी ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी। घर वालों के मुताबिक वह आठ माह की गर्भवती थी। डाला चौकी प्रभारी अरविंद गुप्ता ने बताया कि बंद पड़ी खदान से मिट्टी निकालते समय हादसा हुआ है। पंचनामा कर कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 21:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonebhadra News: खदान में मिट्टी का टीला ढहने से गर्भवती महिला की मौत #Crime #Death #PregnantWomanDiesDueToEarthenMoundCollapseInTheMine #SubahSamachar