Kaithal News: राज्य स्तरीय खेलों में अमर पब्लिक स्कूल के प्रीत को द्वितीय स्थान

राजौंद। अमर पब्लिक स्कूल किठाना के विद्यार्थी प्रीत ने प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। प्रधानाचार्य प्रियंका व स्कूल प्रबंधक सरोज ने बताया कि रोहतक में हो रही स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में उनके स्कूल के विद्यार्थी प्रीत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। प्रीत ने यह मुकाम हासिल कर अपने स्कूल व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए स्कूल के पीटीआई का विशेष योगदान रहा है। स्कूल की प्रधानाचार्या प्रियंका व प्रबंधक सरोज ने प्रीत व पी टी आई मनदीप को बधाई दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 06:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: राज्य स्तरीय खेलों में अमर पब्लिक स्कूल के प्रीत को द्वितीय स्थान #PreetOfAmarPublicSchoolGotSecondPlaceInTheStateLevelGames #SubahSamachar