Shamli News: सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी प्री बोर्ड परीक्षा

शामली। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश पर सोमवार से हाईस्कूल व इंटर की प्री बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। माध्यमिक विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। प्री बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटर की प्री बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से 20 फरवरी तक कराने के निर्देश दिए हैं। बोर्ड के निर्देश पर जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी की गई है। रविवार को अवकाश होने के कारण इससे पहले दिन शनिवार को विद्यालयों में प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी में शिक्षक व कर्मचारी लगे रहें। कई विद्यालयों में विषय अधिक होने के कारण प्री बोर्ड परीक्षा 20 फरवरी तक पूरी न होने के कारण कई दिन बाद तक चलेगी। प्री बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज शामली के प्रधानाचार्य कैप्टन लोकेंद्र सिंह ने बताया कि बोर्ड के निर्देश पर सोमवार से प्री बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। हाईस्कूल में छह विषय होने के कारण परीक्षा 21 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। कक्षों में विद्यार्थियों की सीट लगा दी गई है और विद्यार्थियों के व्हाटसअप ग्रुप पर परीक्षा कार्यक्रम भेजा जा चुका है।वीवी इंटर कॉलेज शामली के परीक्षा प्रभारी डॉ. अनुराग शर्मा ने बताया कि सोमवार से प्री बोर्ड की परीक्षा शुरू हो जाएगी। विषय ज्यादा होने के कारण विद्यालय में प्री बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी तक चलेगी। विद्यार्थियों की कक्ष में बैठने की व्यवस्था से लेकर शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है। परीक्षा सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। दो दिन पहले विद्यार्थियों को प्री बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम लिखवा दिया गया था। जो विद्यार्थी उस दिन कॉलेज नहीं आए थे, उन्हें जानकारी देने के लिए कक्षा के व्हाटसअप ग्रुप में परीक्षा कार्यक्रम भेज दिया गया है ताकि कोई विद्यार्थी प्री बोर्ड परीक्षा से वंचित न रहे।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शामली के प्रधानाचार्य आनंद प्रसाद शर्मा ने बताया कि विद्या भारती के पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार 17 फरवरी से प्री बोर्ड परीक्षा शुरू होगी। शनिवार को परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। कक्षों में विद्यार्थियों की सीट लगा दी गई है। उन्होंने बताया हाईस्कूल व इंटर की प्री बोर्ड परीक्षा के दौरान अन्य कक्षाएं भी चलती रहेंगी।कोटजिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह ने बताया कि जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों को बोर्ड के दिशा निर्देशों से अवगत करा दिया गया है। सोमवार से हाईस्कूल व इंटर की प्री बोर्ड परीक्षा शुरू करने के निर्देश प्रधानाचार्यों को दिए गए हैं। प्री बोर्ड परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 23:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shamli News: सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी प्री बोर्ड परीक्षा #PreBoardExamWillBeUnderSurveillanceOfCCTVCamera #SubahSamachar