बाढ़ पीड़ितों के लिए दुआ की, राहत सामग्री पहुंचाने का एलान
किठौर। कस्बा में सभी मस्जिदों में शुक्रवार को जुमे की नमाज में पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए दुआ की तथा राहत सामग्री पहुंचाने का एलान किया गया। इसमें सभी लोगों से सहयोग की अपील की गई। नायब इमाम मुफ्ती सद्दाम ने बताया कि इस मामले में दो कमेटी बनाई गई है। इसमें पंजाब में बाढ़ पीड़ितों को दवाइयां के अलावा भोजन सामग्री, रोजमर्रा की जरूरत की चीजें पहुंचाई जाएंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 20:23 IST
बाढ़ पीड़ितों के लिए दुआ की, राहत सामग्री पहुंचाने का एलान #PrayedForFloodVictims #AnnouncedDeliveryOfReliefMaterial #SubahSamachar