Prayagraj Weather News : दिन में पारा पहुंचा 28 पार, रात में भी 10 डिग्री से अधिक तापमान

शुक्रवार को मौसम ने पूरी चाल ही बदल दी। दिन में पारा 28 डिग्री सेल्यिस के पार चला गया। नए साल में पहली बार अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर गया है। शनिवार को भी ऐसे ही मौसम के आसार हैं। दिन में खुलकर धूप निकलने की उम्मीद है लेकिन रविवार से खासतौर पर, रात के तापमान में ज्यादा गिरावट के आसार हैं। हालांकि, दिन में धूप निकलने की उम्मीद है। तीन दिनों के बाद बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार की रात में कोहरा कम गिरा। भगवान दिवाकर के दर्शन भी सुबह जल्दी हो गए। इसका नतीजा रहा कि अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी 9.8 रहा। जबकि, बृहस्पतिवार को 22.3 डिग्री तक पारा चढ़ा था। वहीं न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री था। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार एक दिन बाद ही कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रहना होगा। अधिकतम तापमान 28.2 न्यूनतम तापमान 9.8 सूर्योदय 6.50 सूर्यास्त 17.32 पूर्वानुमान - शनिवार को तापमान नौ से 22 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। सुबह कोहरा एवं ओस पड़ेगा लेकिन दिन में अच्छी धूप निकलने के आसार हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 22:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj Weather News : दिन में पारा पहुंचा 28 पार, रात में भी 10 डिग्री से अधिक तापमान #CityStates #Prayagraj #PrayagrajTemperature #PrayagrajTemperatureToday #PrayagrajWeatherToday #SubahSamachar