UP: 'लाश के नौ टुकड़े करना, फिर अलग-अलग दिशाओं...', तांत्रिक ने इसलिए दी थी ये सलाह; दादा ने पोते को काट डाला
प्रयागराज के औद्योगिक इलाके में बीते मंगलवार को 11वीं के छात्र पीयूष उर्फ यश की हत्या के मामले में रविवार को आरोपी तांत्रिक मुन्ना लाल (45) को करेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने स्वीकार किया कि हत्यारोपी चचेरे दादा सरन को उसने सलाह दी थी कि उसके घर पर यश के पिता का साया है। ऐसे में अगर यश के नौ टुकड़े कर घर से अलग-अलग दिशाओं में फेंके जाएं तो तभी गृह दोष खत्म हो सकेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 11:36 IST
UP: 'लाश के नौ टुकड़े करना, फिर अलग-अलग दिशाओं...', तांत्रिक ने इसलिए दी थी ये सलाह; दादा ने पोते को काट डाला #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #PrayagrajMurder #MurderInPrayagraj #SubahSamachar