Prayagraj : मेला क्षेत्र के बाहर भारी वाहनों के लिए 12 प्रमुख नो-एंट्री प्वाइंट, रूट किया गया निर्धारित
माघ मेला क्षेत्र में मुख्य स्नान पर्व पर शहर के बाहर 12 प्रमुख नो-एंट्री प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं। जिनमें मंदर मोड़, थाना परेडी गेट, पुलिस चौकी बमरौली, सहसो चौराहा, हबूसा मोड़, सोरांव बाइपास, नवाबगंज बाइपास, मलाक हरहर चौराहा, टीपी नगर कटरा, रामपुर चौराहा, गौहनिया घरपुर और 40 नंबर गुमटी शामिल हैं। यातायात डायवर्जन व्यवस्था माघ मेला से संबंधित वाहनों को छोड़ कर सभी प्रकार के भारी और हल्के वाहनों को प्रयागराज की सीमा में प्रवेश से पहले ही वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ दिया जाएगा। इसके लिए दिल्ली, कानपुर, फतेहपुर, कौशांबी, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, अयोध्या, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर और रीवा (मध्य प्रदेश) की ओर से आने वाले भारी मालवाहक वाहनों के लिए अलग-अलग डायवर्जन रूट निर्धारित किए गए हैं। इन रूटों के माध्यम से वाहनों को रायबरेली, प्रतापगढ़, जौनपुर, वाराणसी, बांदा और अन्य वैकल्पिक मार्गों से सुरक्षित रूप से भेजा जाएगा। वापसी भी उन्हीं निर्धारित मार्गों से कराई जाएगी। मुख्य स्नान पर्वों के दौरान यातायात दिशा परिवर्तन (डायवर्जन) मकर संक्रांति (15 जनवरी 2026, गुरुवार) डायवर्जन 14 जनवरी रात 12:01 बजे से 16 जनवरी रात 12:00 बजे तक मौनी अमावस्या (18 जनवरी 2026, रविवार) डायवर्जन 17 जनवरी रात 12:01 बजे से 19 जनवरी रात 12:00 बजे तक बसंत पंचमी (23 जनवरी 2026, शुक्रवार) डायवर्जन 22 जनवरी रात 12:01 बजे से 24 जनवरी रात 12:00 बजे तक माघी पूर्णिमा (1 फरवरी 2026, रविवार) डायवर्जन 31 जनवरी रात 12:01 बजे से 2 फरवरी रात 12:00 बजे तक महाशिवरात्रि (15 फरवरी 2026, रविवार) डायवर्जन 14 फरवरी रात 12:01 बजे से 16 फरवरी रात 12:00 बजे तक
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:32 IST
Prayagraj : मेला क्षेत्र के बाहर भारी वाहनों के लिए 12 प्रमुख नो-एंट्री प्वाइंट, रूट किया गया निर्धारित #CityStates #Prayagraj #Bhadohi #Jaunpur #Kanpur #Varanasi #Mirzapur #MadhyaPradesh #PrayagrajMaghMela2026Date #MaghMela2026Dates #MaghMela2026Prayagraj #SubahSamachar
