Prayagraj Junction : चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में महिला फिसली, आरपीएफ ने बचाई जान
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) जवानों की तत्परता से चलती ट्रेन में चढ़ रही महिला के फिसलने के बाद उसकी जान बचा ली गई। महिला मंगलवार रात प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस में महिला चढ़ने का प्रयास कर रही थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात 11:10 बजे 12403 प्रयागराज-लालगढ़ एक्सप्रेस जंक्शन से रवाना हुई। इसी दौरान ट्रेन के स्लीपर कोच में महिला ने चढ़ने का प्रयास किया। इस दौरान वह कोच में चढ़ते वक्त अनियंत्रित हो गई। वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच घिसटने लगी। इसी दौरान आरपीएफ के एएसआई विजय कुमार और टीम ने महिला को खींच की कोच के अंदर कर दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित मीणा ने बताया कि यह घटना ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत आरपीएफ कर्मियों की सतर्कता का उदाहरण है। प्लेटफॉर्म-एक पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 16:35 IST
Prayagraj Junction : चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में महिला फिसली, आरपीएफ ने बचाई जान #CityStates #Prayagraj #PrayagrajJunction #RailwayNews #PrayagrajNews #SubahSamachar
