Prayagraj : डीआईजी रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन का किया दौरा, माघ मेले की तैयारियों का लिया जायजा
डीआईजी रेलवे ने कहा कि देश भर से संगम स्नान करने आने वाले यात्रियों की यात्रा सुगम और सुरक्षित हो इसके लिए जीआरपी ने तैयारी कर ली है। पिछले महाकुंभ के अनुभवों के साथ तैयारी जा रही है। जरूरत बड़ी तो बाहर से भी फोर्स मंगाई जाएगी। जो बाहर से फोर्स आएगी उसको इस बात का प्रशिक्षण दिया जाएगा कि श्रद्धालुओं के साथ कैसे बातचीत करना है। इसके बाद ही उनकी तैनाती जरूरत के अनुसार की जाएगी। कहा कि जंक्शन के बाहर होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा। जिस रूट की गाड़ी स्टेशन पर आएगी उससे संबंधित यात्रियों को जंक्शन के अंदर प्रवेश दिया जाएगा। घ मेले के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रयागराज जंक्शन पहुंचे जीआरपी के डीआईजी प्रकाश डी ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकाश समस्या का सामना रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों में नहीं करना पड़ेगा। माघ मेले में पूरे देश से श्रद्धालु संगम स्नान करने के लिए आते हैं। उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित हो इसके लिए रेलवे ने पूरी तैयारी की है। प्रयागराज में जो भी स्टेशन हैं वहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 12:42 IST
Prayagraj : डीआईजी रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन का किया दौरा, माघ मेले की तैयारियों का लिया जायजा #CityStates #Prayagraj #PrakashDIps #DigRailway #MaghMonth2025 #SubahSamachar
