Prayagraj : पिटाई से आक्रोशित डाक कर्मचारी हड़ताल पर, वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

कचहरी डाकघर में कर्मचारी के साथ मारपीट और पोस्टमास्टर के साथ दुर्व्यवहार के मामले में आक्रोशित कर्मचारियों में सोमवार को काम नहीं किया। कर्मचारियों ने काम ठप करके हड़ताल शुरू कर दिया। इससे कामकाज प्रभावित रहा। डाकघर में काम कराने आए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हड़ताल के दौरान कर्मचारियों ने वकीलों के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही आरोपी अधिवक्ताओं को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। बता दें कि शनिवार को वकीलों और कर्मचारियों के बीच मारपीट के मामले में क्रास एफआईआर दर्ज की गई है। महिला अधिवक्ता ने शनिवार को ही रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। रविवार को पोस्टमास्टर की ओर से भी एफआईआर लिखाई गई है। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट, छेड़खानी, और लूटपाट की रिपोर्ट लिखाई है। मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 19:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : पिटाई से आक्रोशित डाक कर्मचारी हड़ताल पर, वकीलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग #CityStates #Prayagraj #KachariPostOffice #CrimeNews #PrayagrajNews #SubahSamachar