Rajsamand: प्रवीण तोगड़िया ने सामूहिक हनुमान चालीसा और ओम श्री अभियान का किया एलान, मथुरा-काशी पर क्या बोले?
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने 'शौर्य दिवस' के मौके पर राजसमंद दौरे के दौरान राम मंदिर आंदोलन से जुड़े 33 वर्ष पुराने घटनाक्रम का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि साढ़े चार सौ वर्षों से जुड़े कलंक को हिंदुओं ने कुछ घंटों में मिटाया था और उस समय उनके आह्वान पर लाखों कारसेवकों ने योगदान दिया। तोगड़िया ने उन सभी कारसेवकों और उनके परिवारों के प्रति आभार व्यक्त किया। सामूहिक हनुमान चालीसा और ओम श्री अभियान की घोषणा अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हिंदुओं को सुरक्षित और सशक्त बनाने के लिए घर-घर सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ का अभियान चलाया जाएगा। इसी के साथ ओम श्री नामक अभियान को भी आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी लोग नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें और इसे सामाजिक ताकत के रूप में अपनाएं। मथुरा–काशी को लेकर बयान मथुरा और काशी से जुड़े प्रश्न पर तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए संघर्ष करना पड़ा था, लेकिन अन्य धार्मिक स्थल संबंधित कार्य आगे किसी संघर्ष के बिना पूरे होंगे। उन्होंने दावा किया कि अब परिस्थितियां पहले से अलग हैं और धार्मिक मुद्दों पर समाधान सहज तरीके से हो सकेंगे। यह भी पढ़ें-Crime:सास के टुकड़े कर की हत्या, चांदी के लिए काटे पैर; नाती को भी उतारा मौत के घाट; इस वजह से नाराज था दामाद पश्चिम बंगाल से जुड़े बयान पर प्रतिक्रिया पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद शिलान्यास से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश की राजनीति में परिवर्तन आया है। उन्होंने ऐतिहासिक व्यक्तियों का उल्लेख करते हुए कहा कि आज चुने हुए जनप्रतिनिधि राजस्थान और महाराष्ट्र के वीरों की परंपरा से जुड़े हैं। इस बयान के बाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनका स्वागत किया। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत दौरे के दौरान कैलाश निष्कलंक, सुरेश माली, मुकेश माली, निखिल निष्कलंक, कार्तिक सेन, बंसी माली, प्रहलाद वैष्णव, राजू भाई यादव, नागार्जुन खत्री और सिद्धू जैन सहित कई हिंदू कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 16:43 IST
Rajsamand: प्रवीण तोगड़िया ने सामूहिक हनुमान चालीसा और ओम श्री अभियान का किया एलान, मथुरा-काशी पर क्या बोले? #CityStates #Rajasthan #Rajsamand ##rajsamandnews#.#rajsamandupdate# #SubahSamachar
