Uttarkashi News: प्रवीण रावत और अमीषा बनी ओवरऑल चैंपियनशिप

पीजी कॉलेज में आयोजित हुई दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगितापुरोला। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। समापन पर मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को प्रमाणपत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वहीं, ओवरऑल चैंपियनशिप में बालक वर्ग का खिताब प्रवीण रावत व बालिका वर्ग का खिताब अमीषा के नाम रहा।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का समापन विद्यालय के प्राचार्य एके तिवारी ने किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय हमेशा से युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास को बढ़ाती है। इस दौरान बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सुजल प्रथम, शशांक द्वितीय और अभिषेक कुमार तृतीय रहे। 200 मीटर में प्रवीण रावत प्रथम, वरुण रावत द्वितीय और विशाल नेगी तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर में प्रवीण रावत ने प्रथम स्थान हासिल किया। 1500 मीटर में प्रवीण रावत प्रथम, आकाश रावत द्वितीय और सुजल तृतीय रहे। 300 मीटर दौड़ में प्रवीण रावत प्रथम, आकाश रावत द्वितीय और सुजल तृतीय रहे। बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अमीषा प्रथम, रितेशा द्वितीय, सोनू तृतीय रहीं। 800 मीटर दौड़ में रितेशा प्रथम स्थान पर रहीं। भाला फेंक में सुजल प्रथम, आलोक द्वितीय व प्रवीण तृतीय रहे। गोला फेंक में उदित प्रथम, अनमोल द्वितीय व अमन विश्वकर्मा तृतीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक में उदित प्रथम, सुजल द्वितीय तथा प्रवीण तृतीय रहे। ऊंची कूद में मनराज प्रथम, अनमोल द्वितीय व कैलाश तृतीय रहे। लंबी कूद में मनराज प्रथम, अनमोल द्वितीय तथा कृष्णा तृतीय रहे। कबड्डी बालक वर्ग में पुरोला वारियर्स प्रथम और शूटर स्टार द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में यमुना टीम प्रथम और गंगा टीम द्वितीय स्थान पर रही। इस मौके पर क्रीड़ा प्रभारी गणेश प्रसाद, यमुना प्रसाद रतूड़ी, राजेंद्र लाल आर्य, कृष्णदेव रतूड़ी, चत्तर सिंह चौहान, विशंभर जोशी, भोपाल कार्की, बबीता भट्ट, रमेश रड़वाल आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 19:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi News: प्रवीण रावत और अमीषा बनी ओवरऑल चैंपियनशिप #PraveenRawatAndAmishaBecameTheOverallChampions #SubahSamachar