Pravasi Bharatiya Divas Live : प्रवासी भारतीय सम्मेलन का दूसरा दिन, आज पीएम मोदी शामिल होने पहुंचेंगे इंदौर

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार को आगाज हुआ। सोमवार को इस सम्मेलन में पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे।जबकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार यानी10 जनवरी को इसका समापन करेंगी। राष्ट्रपति समापन सत्र में प्रवासी भारतीयों को सम्मानित भी करेंगी। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को सुबह 9.30 बजे इंदौर पहुंचेंगे। वे सुबह 10 बजे ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। सुबह 10.30 बजे प्रवासी दिवस का मुख्य समारोह शुरू होगा। विदेश मंत्री एस जयशंकर देंगे उद्घाटन संबोधन प्रवासी : अमृत काल में भारत की प्रगति के विश्वसनीय भागीदार की थीम के तहत हो रहे तीन दिवसीय सम्मेलन में 70 देशों से 3500 से अधिक सदस्य हिस्सा लेंगे। सम्मेलन के पहले दिन गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली, सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी, ऑस्ट्रेलिया की सांसद जेनेटा मैस्करेनहास शामिल होंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को उद्घाटन संबोधन देंगे। बता दें कि प्रवासी भारतीय दिवस हर साल 9 जनवरी को मनाया जाता है। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2002 में इसे मनाने की घोषणा की थी। यह दिन महात्मा गांधी की भारत वापसी का प्रतीक है। महात्मा गांधी वर्ष 1915 में दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश लौटे थे। 2015 के बाद से यह हर दूसरे साल मनाया जाता है। सम्मेलन में शिरकत करने कई अतिथि पहुंचे सम्मेलन में शिरकत करने वाले अतिथि इंदौर पहुंच गए हैं। इनमें सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी भी शामिल हैं। सम्मलेन के लिए 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तुरंत बाद 11 जनवरी से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होगा, दोनों आयोजन आठ से 12 जनवरी तक होंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 08:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pravasi Bharatiya Divas Live : प्रवासी भारतीय सम्मेलन का दूसरा दिन, आज पीएम मोदी शामिल होने पहुंचेंगे इंदौर #CityStates #Indore #Rajasthan #PravasiBharatiyaDivas2023 #SubahSamachar