Pravashi Sammelan: शिवराज बोले- मेड इन इंडिया, डिजिटल इंडिया के साथ भारत PM के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बन रहा

इंदौर में रविवार को 17वें युवा भारतीय प्रवासी सम्मेलन का आगाज हो गया। कोरोना के बाद आयोजित प्रवासी सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज भारत के पास मेन इन इंडिया, डिजिटल इंडिया है। देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बन रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नई संभावनाओं से भरा हुआ प्रदेश, मध्य प्रदेश प्रोग्रेसिव नीतियों के साथ अपने सभी प्रवासी भारतीयों का स्वागत करता है। हमने केवल दिल के दरवाजे नहीं खोले हैं, इंदौर के लोगों ने तो घरों के दरवाजे भी खोल दिए हैं। हम अपने अतिथियों के सत्कार में लगे हुए हैं और आनंदित हैं। मध्य प्रदेश ऐसा प्रदेश है जिसके पास बढ़िया इंफ्रास्ट्रक्चर है, निवेश के लिए हमारे पास पर्याप्त जमीन की उपलब्धता है। हमारे पास 24 बाय 7 पावर है। हमारे पास पानी की कोई कमी नहीं है। हमारे पास स्किल्ड मैनपॉवर है। इसलिए उद्योगों के लिए सारी अनुकूल परिस्थितियां हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 20:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pravashi Sammelan: शिवराज बोले- मेड इन इंडिया, डिजिटल इंडिया के साथ भारत PM के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बन रहा #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar