Pratapgarh : गैंगस्टर राजेश मिश्रा के घर बोरियों में दो करोड़ रुपये, एक करोड़ का गांजा व स्मैक बरा

जनपद के मानिकपुर थाना क्षेत्र के मुंदीपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 24 घंटे तक चली पुलिस की छापेमारी में तहखाने में रखी बोरियों, आलमारी से 2 करोड़ से अधिक नकद रुपये और 1.18 लाख का नशीला पदार्थ बरामद किया है। बरादमगी के बाद पुलिस ने जेल में निरुद्ध तस्कर की पत्नी, बेटे व बेटी समेत पांच लोगों पर भी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जेल में निरुद्ध मुंदीपुर निवासी मादक पदार्थों का तस्कर व गैंगस्टर राजेश मिश्रा के परिवार वालों ने गांव के ही राजेंद्र मौर्य से कॉलोनी के नाम अभिलेख लेकर फर्जी कागजात तैयार कराया। एनडीपीएस मामले में न्यायालय से जमानत भी स्वीकृत हो गई। जमानत प्रार्थना पत्र के सत्यापन के दौरान हकीकत सामने आई। जिसके बाद राजेंद्र की तहरीर पर राजेश की पत्नी रीना मिश्रा उसके बेटे व एक अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पैतृक घर पर शनिवार की सुबह करीब आठ बजे छापा मारा गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 17:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pratapgarh : गैंगस्टर राजेश मिश्रा के घर बोरियों में दो करोड़ रुपये, एक करोड़ का गांजा व स्मैक बरा #CityStates #Pratapgarh #UttarPradesh #MundipurPratapgarh #PratapgarhNews #BreakingNewsPratapgarh #SubahSamachar