Pratapgarh : प्रतापगढ़ का लिपिक 87,500 रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
एंटी करप्शन प्रयागराज की टीम ने शुक्रवार को प्रतापगढ़ के नगर पालिका लिपिक प्रशांत सिंह को 87,500 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। उस पर एक फर्म को आवंटित कार्य की कागजी कार्रवाई पूरी करने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है। पूछताछ में आरोपी ने नगर पंचायत ढकवा के अधिशासी अधिकारी के कहने पर घूस मांगने की जानकारी दी। शनिवार को टीम आरोपी को वाराणसी के एंटी करप्शन कोर्ट में पेश करेगी। मूलरूप से भदोही के ऊंज निवासी ठेकेदार प्रवीण रामपाल झूंसी में रहते हैं। उन्होंने छह जनवरी को एंटी करप्शन को प्राथमिकी दर्ज कराई कि नगर पंचायत ढकवा के अधिशासी अधिकारी अभिनव यादव और लिपिक प्रशांत सिंह ने उनकी फर्म को आवंटित कार्यों की साइट विजिट और टैक्स सुपरिटेंडेंट की अनुमति कराने के बदले में 87,500 रुपये की रिश्वत मांगी है। लिपिक प्रशांत सिंह की तैनाती प्रतापगढ़ बेल्हा के नगर पालिका में हैं, लेकिन उनके पास ढकवा का भी अतिरिक्त प्रभार है। शिकायत पर एंटी करप्शन की इंस्पेक्टर अंजली यादव के नेतृत्व में 14 सदस्यीय टीम बनाई गई। जैसे ही टाइपिस्ट कक्ष में शिकायतकर्ता प्रवीण ने रिश्वत के रुपये लिपिक प्रशांत सिंह को दिए तभी आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया गया। इसके बाद टीम आरोपी को लेकर थाना कोतवाली पहुंची। रिश्वत मांगने के आरोप में ढकवा के ईओ अभिनव यादव के खिलाफ भी नामजद एफआईआर दर्ज की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:04 IST
Pratapgarh : प्रतापगढ़ का लिपिक 87,500 रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा #CityStates #Pratapgarh #PratapgarhNews #BelhaNagarPalika #NagarPalikaBelhaPratapgarh #SubahSamachar
