Punjab: प्रताप वर्ल्ड स्कूल ने 20 स्वर्णिम वर्ष पूरे किए, विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रबंधन ने काटा केक
प्रताप वर्ल्ड स्कूल पठानकोट ने गत दिवस शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के 20 वर्ष पूर्ण कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की। वर्ष 2006 में स्थापित इस विद्यालय की स्थापना सुरजीत महाजन द्वारा की गई थी, जिनकी दूरदर्शी सोच और नेतृत्व ने समग्र शिक्षा, मूल्यों तथा आजीवन सीखने को समर्पित इस संस्थान की मजबूत नींव रखी। आज विद्यालय वर्तमान प्रबंधन के मार्गदर्शन में निरंतर प्रगति कर रहा है और उनके दृष्टि एवं परंपरा को नई प्रतिबद्धता और उद्देश्य के साथ आगे बढ़ा रहा है। इस एतिहासिक अवसर को विद्यालय परिसर में बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रबंधन ने केक काटकर, गुब्बारों और मिठाइयों के वितरण के साथ इस गौरवपूर्ण यात्रा का उत्सव मनाया। समारोह में गर्व, कृतज्ञता और उत्सव का वातावरण देखने को मिला, जो बीते दो दशकों से विद्यालय की पहचान बनी सामूहिक भावना और साझा मूल्यों को दर्शाता है। जानकारी देते हुए निदेशक सनी महाजन ने कहा कि वर्षों से प्रताप वर्ल्ड स्कूल शैक्षणिक उत्कृष्टता, चरित्र निर्माण, खेल, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों और वैश्विक दृष्टिकोण पर निरंतर ध्यान केंद्रित करता आ रहा है, जिससे आत्मविश्वासी, जिम्मेदार और भविष्य के लिए तैयार विद्यार्थियों का निर्माण हो रहा है। कहा कि 20 वर्ष पूरे करना हम सभी के लिए अत्यंत गर्व और आभार का क्षण है। इस यात्रा की शुरुआत हमारे चेयरमैन सुरजीत महाजन की दूरदृष्टि से हुई थी और उनकी विरासत को आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है। अभिभावकों का विश्वास, हमारे स्टाफ की मेहनत और विद्यार्थियों की उपलब्धियाँ हमें गुणवत्ता शिक्षा के मानकों को और ऊँचा उठाने के लिए प्रेरित करती हैं। निदेशक ओशिन महाजन और प्रिंसिपल शुभ्रा रानी ने कहा किये 20 वर्ष मूल्यों और स्पष्ट दृष्टि पर आधारित एक सशक्त नींव को दर्शाते हैं। हम ऐसे वातावरण के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं जहाँ शिक्षा कक्षा की सीमाओं से आगे बढ़े और विद्यार्थी ईमानदारी, कौशल और वैश्विक दृष्टिकोण के साथ भविष्य के नेता बनें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 13:35 IST
Punjab: प्रताप वर्ल्ड स्कूल ने 20 स्वर्णिम वर्ष पूरे किए, विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रबंधन ने काटा केक #CityStates #Chandigarh-punjab #SubahSamachar
