Bihar: प्रशांत किशोर का सहरसा दौरा, सिमरी बख्तियारपुर में जनसभा रद्द, मायूस हुए समर्थक

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का बुधवार का सहरसा दौरा इस बार उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा। जहां सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सलखुआ में निर्धारित जनसभा अचानक रद्द कर दी गई, वहीं सहरसा में उनका रोड शो देर रात तक चलता रहा और जिले का राजनीतिक माहौल गरमा गया। सिमरी बख्तियारपुर में घंटों इंतजार, फिर रद्द हुई जनसभा प्रशांत किशोर की पहली जनसभा सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड स्थित हाई स्कूल मैदान में शाम 4 बजे तय थी। आयोजकों के अनुसार, सभा में भारी भीड़ जुटाई गई थी और समर्थक समय पर स्थल पर पहुंच चुके थे। लोग शाम 4 बजे से प्रशांत किशोर का इंतजार करते रहे, लेकिन शाम 7 बजे आयोजकों ने घोषणा की कि अन्य स्थानों पर कार्यक्रम में देरी होने के कारण वे सलखुआ नहीं पहुंच पाएंगे। इस घोषणा के बाद घंटों से इंतजार कर रहे समर्थकों में मायूसी और नाराजगी फैल गई। देर रात तक चला सहरसा का रोड शो सिमरी बख्तियारपुर का कार्यक्रम रद्द होने के बाद प्रशांत किशोर का काफिला सहरसा की ओर बढ़ा। उनका दूसरा कार्यक्रम सहरसा विधानसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे चैनपुर गांव से रोड शो शुरू करने का था, लेकिन यह कार्यक्रम भी करीब तीन घंटे की देरी से आरंभ हुआ। रात करीब 9 बजे पीके का काफिला चैनपुर से वनगांव नगर पंचायत, बरियाही मुख्य मार्ग, रहुआ मणि होते हुए सहरसा नगर निगम क्षेत्र में पहुंचा। जैसे-जैसे रोड शो शहर की ओर बढ़ा, सड़कों पर लोगों का जनसैलाब उमड़ता गया। काफिला शंकर चौक, डीबी रोड और प्रशांत चित्रालय मोड़ होते हुए पूरब बाजार तक देर रात तक चलता रहा। पढे़ं:'पीएम मोदी का दिल अहमदाबाद में, नीतीश का राजगीर में और लालू का बेटे में बसता है', ओवैसी का तंज समर्थकों का जोशीला स्वागत, पीके ने मांगा वोट रोड शो के दौरान जगह-जगह जन सुराज समर्थकों और स्थानीय लोगों ने प्रशांत किशोर का फूल-मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया। नारेबाजी के बीच पीके ने गाड़ी के ऊपर खड़े होकर हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया और सहरसा विधानसभा क्षेत्र के जन सुराज उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने की अपील की। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासन सतर्क देर रात तक सड़कों पर भीड़ और उत्साह को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी थी। रोड शो मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात था। हालांकि सिमरी बख्तियारपुर में सभा रद्द होने से समर्थक निराश दिखे, लेकिन सहरसा में उमड़ी भीड़ ने साफ संकेत दिया कि प्रशांत किशोर के आगमन से जिले की राजनीति में नई हलचल पैदा हो गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 30, 2025, 10:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: प्रशांत किशोर का सहरसा दौरा, सिमरी बख्तियारपुर में जनसभा रद्द, मायूस हुए समर्थक #CityStates #Election #Kosi #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar