Shahjahanpur News: प्रांजल की 71 रन की पारी से आर्ट इलेवन ने फाइनल मुकाबला जीता
एसएस कॉलेज में मुमुक्षु क्रिकेट लीग के समापन पर स्वामी चिन्मयानंद ने विजेता टीम को पुरस्कृत कियासंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। एसएस कॉलेज में मुमुक्षु क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला गया। आर्ट इलेवन की टीम ने दस विकेट से एसएसएमवी इलेवन को हरा दिया। प्रांजल ने 71 रन की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। विजेता टीम को शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद ने शील्ड देकर सम्मानित किया।टॉस जीतकर एसएसएमवी इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। टीम ने 16 ओवर में आठ विकेट खोकर 81 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्ट इलेवन ने 7.4 ओवर में एक विकेट खोकर 86 रन बनाकर जीत दर्ज की। बल्लेबाज डॉ.प्रांजल शाही ने सात छक्के और पांच चौके जड़कर 71 रन बना डाले। बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए शील्ड प्रदान की। प्राचार्य डॉ.आरके आजाद, सचिव डॉ.अवनीश मिश्रा, उप प्राचार्य अनुराग अग्रवाल, क्रीड़ा सचिव प्रो.अजीत सिंह चारग, डॉ. अमीर सिंह यादव, डॉ.जयशंकर ओझा, मेजर अनिल मालवीय आदि मौजूद रहे।--------अनिल चुने गए प्लेयर ऑफ द सीरीजसीरीज के समापन होने पर अनिल कुमार को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। सर्वाधिक विकेट लेने पर राहुल शर्मा को भी पुरस्कृत किया गया। ऊर्जावान खिलाड़ी के लिए अनिल मालवीय, सर्वश्रेष्ठ कोच डॉ.मनोज अग्रवाल, फेयर प्ले वार्ड स्वामी धर्मानंद कॉलेज, सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर डॉ.प्रांजल शाही को पुरस्कृत किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 17:43 IST
Shahjahanpur News: प्रांजल की 71 रन की पारी से आर्ट इलेवन ने फाइनल मुकाबला जीता #Pranjal'sInningsOf71RunsHelpedArtElevenWinTheFinalMatch. #SubahSamachar
