Hamirpur (Himachal) News: प्रज्ञा वशिष्ठ और पीयूष पटियाल चुने बेस्ट एथलीट
हमीरपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में जिला स्तरीय अंडर-19 एथलेटिक्स और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। राज्य नशा निवारण बोर्ड के संयोजक एवं सलाहकार नरेश ठाकुर ने प्रतियोगिता का समापन किया और विजेताओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न अंग है और विशेषकर, बच्चों एवं युवाओं के लिए तो यह अत्यंत आवश्यक है। एथलेटिक्स में छात्रा वर्ग में हिम अकादमी पब्लिक स्कूल विकासनगर ने ओवरऑल ट्रॉफी जीती और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककड़ियार की टीम उपविजेता रही। छात्रों के वर्ग में ब्लू स्टार स्कूल विजेता और रावमापा ककड़ियार उपविजेता रहा। छात्राओं में हिम अकादमी स्कूल विकासनगर की प्रज्ञा वशिष्ठ और छात्रों में ब्लू स्टार स्कूल के पीयूष पटियाल बेस्ट एथलीट घोषित किए गए। छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता में रावमापा चौरी प्रथम, बीपीएस जलाड़ी द्वितीय, वाद्य संगीत में रावमापा भोटा प्रथम, द मैगनेट स्कूल द्वितीय, नाटक में द मैगनेट स्कूल प्रथम, एमपीपीएस मलोटी द्वितीय, संस्कृत गीतिका में गर्ल्स स्कूल नादौन प्रथम, रावमापा भोटा द्वितीय, श्लोकोचारण में गर्ल्स स्कूल नादौन प्रथम और हिम अकादमी स्कूल विकासनगर द्वितीय रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 23:19 IST
Hamirpur (Himachal) News: प्रज्ञा वशिष्ठ और पीयूष पटियाल चुने बेस्ट एथलीट #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar