Kangra News: प्रफुल्ल और भारती चौहान बने सर्वश्रेष्ठ एथलीट
नगरोटा बगवां (कांगड़ा)। स्थानीय कॉलेज में 4 महाविद्यालयों नगरोटा बगवां, तकीपुर, मटौर और बड़ोह की संयुक्त वार्षिक एथलेटिक्स मीट आयोजित की गई। इस दौरान अधिकतर स्पर्धाओं में मेजबान कॉलेज ने बाजी मारी। आयोजन में राजकीय महाविद्यालय सिहुंता, जिला चंबा के प्राचार्य डॉ. अरविंद चौधरी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे और विजेताओं को सम्मानित किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार सोनी एवं मुख्य आयोजक प्रो. ऋषि दिलवारिया की देखरेख में नगरोटा बगवां कॉलेज के विद्यार्थी प्रफुल्ल और भारती चौहान को सर्वश्रेष्ठ एथलीट के खिताब से नवाजा गया। प्रतियोगिता के परिणामों में पुरुष वर्ग में लंबी कूद में अभिषेक प्रथम, विशाल द्वितीय व क्षितिज तृतीय रहे।ऊंची कूद में करण प्रथम, प्रफुल्ल द्वितीय और आकाश तृतीय रहा, गोला फेंक में आकाश प्रथम, अर्श द्वितीय व सोनू तृतीय, चक्का फेंक में आकाश प्रथम, योगेश द्वितीय तथा शगुन तृतीय रहा। वहीं 1600 मीटर दौड़ में अनिकेत प्रथम, प्रफुल्ल द्वितीय और मनीष तृतीय, 800 मीटर दौड़ में प्रफुल्ल प्रथम, अंकुश द्वितीय और अक्षय तृतीय, 400 मीटर दौड़ में प्रफुल्ल प्रथम, मनीष द्वितीय व सूजल तृतीय रहा, 200 मीटर दौड़ में प्रफुल्ल प्रथम, शिवांग चौधरी द्वितीय और मनीष तृतीय रहा जबकि 100 मीटर दौड़ में प्रफुल्ल ने बाजी मारी और आयुष ने द्वितीय व सियाल तकीपुर ने तृतीय स्थान पाया।छात्रा वर्ग की लंबी कूद में प्रथम स्थान पर पलक, द्वितीय कशिश और तृतीय स्थान पर तानिया रही। ऊंची कूद में साक्षी प्रथम, कशिश द्वितीय व रजनी तृतीय, चक्का फेंक में भारती प्रथम, पल्लवी द्वितीय व पलक चौधरी तृतीय रही। गोला फेंक में भारती प्रथम, पल्लवी द्वितीय व सकीना तृतीय रही। 800 मीटर दौड़ में कशिश प्रथम, पलक चौधरी द्वितीय व गुंजन तृतीय, 400 मीटर दौड़ में कशिश प्रथम, पल्लवी द्वितीय व शबनम तृतीय, 200 मीटर दौड़ में दीक्षा प्रथम, तान्या कौंडल द्वितीय और पल्लवी तृतीय रही। 100 मीटर दौड़ में कामना प्रथम, शबनम द्वितीय और पलक चौधरी तृतीय रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 19:11 IST
Kangra News: प्रफुल्ल और भारती चौहान बने सर्वश्रेष्ठ एथलीट #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
