Himachal News: एलपीजी में गड़बड़झाला, 95 सिलिंडरों में डेढ़ किलो तक कम निकली गैस; ट्रक कब्जे में लिया

हिमाचल प्रदेश में उपभोक्ताओं के घरेलू गैस सिलिंडर की सप्लाई में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। बद्दी प्लांट से ठियोग में भेजी गैस सिलिंडरों में निर्धारित वजन के मुकाबले करीब डेढ़ किलो गैस कम निकली। खाद्य विभाग ने एक दिन पहले गैस एजेंसी को दस प्रतिशत सिलेंडर ताैलने के निर्देश दिए थे। अब गैस सिलिंडरों को तौलने पर सनसनीखेज खुलासा हुअा है। जांच के मुताबिक 95 घरेलू गैस सिलिंडरों में 14.2 किलोग्राम के मुकाबले करीब 12.7 किलोग्राम गैस पाई गई। जिला नियंत्रक ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 22:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: एलपीजी में गड़बड़झाला, 95 सिलिंडरों में डेढ़ किलो तक कम निकली गैस; ट्रक कब्जे में लिया #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar