Apprenticeship Mela: 200 जिलों में पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला, 10वीं-12वीं पास के लिए हैं हजारों नौकरियां

PMNAM 2023 Pradhan Mantri National Apprenticeship Mela: केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (MSDE) स्किल इंडिया मिशन के तहत 20 मार्च, 2023 को प्रधान मंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला (PMNAM) देश भर के 200 से अधिक जिलों में आयोजित कर रहा है। एमएसडीई की ओर से स्थानीय युवाओं को प्रासंगिक अप्रेंटिसशिप रोजगार कम ट्रेनिंग के अवसर प्रदान करने के लिए कई स्थानीय व्यावसायियों और संगठनों को इस मेले का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों का प्रतिनिधित्व करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 17, 2023, 21:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Apprenticeship Mela: 200 जिलों में पीएम नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला, 10वीं-12वीं पास के लिए हैं हजारों नौकरियां #Education #National #NationalApprenticeshipMela #Pmnam #PradhanMantriNationalApprenticeshipMela #Jobs #GovtJobs #SarkariNaukri #SubahSamachar