Pilibhit News: जिला अस्पताल में फिर संचालित हुआ प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र
पीलीभीत। करीब चार से बंद जिला अस्पताल के प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का सोमवार को दोबारा शुभारंभ किया गया। जन औषधि केंद्र के संचालन से मरीजों को सस्ती दवाएं मिलेंगी। बीते वर्ष जिला अस्पताल परिसर में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कुछ कारणों के चलते बंद हो गया था। कई मरीजों ने सस्ती दवाओं को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में जाकर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालित करने की मांग की थी। हाल ही में टेंडर प्रक्रिया के बाद सोमवार को एक बार फिर जिला अस्पताल में पीएम जन औषधि केंद्र का संचालन शुरू हो गया। सीएमओ डाॅ. आलोक कुमार शर्मा ने फीटा काटकर जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया। अब मरीजों को 50 से 90 प्रतिशत सस्ती दवाएं मिलेंगी। इस दौरान सीएमएस डाॅ. रमाकांत सागर, संचालक जुबैर अली, चंदन, शैलेंद्र आदि मौजूद रहे। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी शुरूबीसलपुर। स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के गेट पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। दुकान और अन्य व्यवस्थाएं की जा रहीं हैं। जन औषधि केंद्र खुलने से लोगों को लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ फार्मासिस्ट शशि भूषण राव ने बताया कि बहुत जल्द प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का संचालन शुरू हो जाएगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 21:59 IST
Pilibhit News: जिला अस्पताल में फिर संचालित हुआ प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र #PradhanMantriJanAushadhiKendraStartedFunctioningAgainInTheDistrictHospital #SubahSamachar