UP: 'तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे...', जूते में पेशाब भरकर युवक को पिलाया!... प्रधान पति पर शर्मनाक कांड का आरोप

शाहजहांपुर के परौर क्षेत्र के एक गांव निवासी ओबीसी जाति के युवक ने प्रधान के पति पर रंजिश के चलते मारपीट करने और जूते में पेशाब भरकर पिलाने का आरोप लगाया है। दो दिन मामला दबे रहने के बाद सोमवार को युवक सामने आया। पीड़ित की पत्नी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने सीओ जलालाबाद को जांच सौंपी है। पुलिस पेशाब पिलाने की बात से इन्कार कर रही है। महिला ने पुलिस को बताया कि 14 नवंबर की सुबह नौ बजे प्रधान के पति ने गोशाला से गाय खोल दीं और उन्हें उनके घर की ओर भगा दिया। एक गाय घर में घुस गई। इसे लेकर मेरे पति ने प्रधान के पति से नाराजगी जताई। आरोप है कि प्रधान के पति ने उनके पति के साथ गाली-गलौज की। कहा कि हम गायों को छुट्टा ही रखेंगे। तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 18, 2025, 07:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 'तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे...', जूते में पेशाब भरकर युवक को पिलाया!... प्रधान पति पर शर्मनाक कांड का आरोप #CityStates #Bareilly #Shahjahanpur #UttarPradesh #ShahjahanpurPolice #SubahSamachar