Ghazipur News: सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगे प्रैक्टिकल

जिले में वर्ष 2023 की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 29 जनवरी से लेकर पांच फरवरी के बीच कराई जाएगी। पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। परीक्षा की संपूर्ण रिकार्डिंग को डीवीआर में सुरक्षित रखा जाएगा। मांगे जाने पर उसे उपलब्ध कराना होगा। हाईस्कूल की विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रोजेक्ट आधारित परीक्षा (आंतरिक मूल्यांकन) के अंक को बोर्ड की वेबसाइट पर 25 जनवरी तक अपलोड करना अनिवार्य होगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल का निर्देश सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को प्राप्त हो चुका है। यह निर्देश जिले के जिला विद्यालय निरीक्षक को भी प्राप्त हुआ है। इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षा को कराने और उसकी तैयारी के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक अशोकनाथ तिवारी का आदेश सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को भेजा जा चुका है। आदेश पाते ही प्रधानाचार्य प्रयोगात्मक परीक्षा कराने की तैयारियों में जुट गए हैं। प्रयोगात्मक परीक्षा कराने के संबंध में सचिव का जो निर्देश प्राप्त हुआ है उसमें कहा गया है कि इंटरमीडिएट की नैतिक, योग, खेल और शारीरिक परीक्षा के प्राप्तांकों को प्रधानाचार्य के माध्यम से अपलोड किया जाएगा। इसके साथ ही हाईस्कूल शारीरिक शिक्षा का ग्रेड भी अपलोड होगा। अंकों को अपलोड करने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट को 10 जनवरी से ही क्रियाशील कर दिया गया है। प्रयोगात्मक परीक्षा लेने वाले परीक्षकों की सूची माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी से प्राप्त होगी। प्रयोगात्मक परीक्षा बोर्ड की ओर से दो चक्रों में कराई जाएगी। गाजीपुर सहित वाराणसी मंडल की प्रयोगात्मक परीक्षा दूसरे चक्र में 29 जनवरी से पांच फरवरी के बीच कराने का निर्देश दिया गया है। 16 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड की मुख्य परीक्षा से पूर्व प्रयोगात्मक परीक्षा को अनिवार्य रूप से करा लेना होगा। प्रयोगात्मक परीक्षा की निगरानी के लिए मजिस्ट्रेट भी तैनात किए जाएंगे। परीक्षा को पारदर्शी, निष्पक्ष और इसकी शुचिता को बनाए रखने के लिए परीक्षकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ghazipur News: सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगे प्रैक्टिकल #GhazipurNews #BoardExam #CCTVCamera #Ghazipur #SubahSamachar