भूकंप के समय जापान में ही थे सुपरस्टार प्रभास? द राजा साब के डायरेक्टर मारुति ने फैंस को दिया अपडेट
जापान में आए विनाशकारी भूकंप ने दुनियाभर में लोगों को चिंता में डाल दिया है। इसी बीच भारतीय सुपरस्टार प्रभास को लेकर भी फैंस बेहद परेशान थे, क्योंकि अभिनेता हाल ही में अपनी फिल्म बाहुबली: द एपिक की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए जापान पहुंचे थे। सोमवार रात आए 7.5 तीव्रता के जोरदार भूकंप ने उत्तर-पूर्वी जापान को हिला दिया, जिसके बाद प्रशंसक लगातार प्रभास की सुरक्षा को लेकर सवाल कर रहे थे। प्रभास की सुरक्षा पर आया आधिकारिक अपडेट फैंस की बढ़ती चिंता को देखते हुए द राजा साब के डायरेक्टर मारुति ने आगे आकर सभी को भरोसे में लिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए बताया कि प्रभास पूरी तरह सुरक्षित हैं। दरअसल एक फैन ने भूंकप की न्यूज को देखने के बाद एक्स पर प्रभास की सेहत को लेकर चिंता जताई थी। फैन ने प्रभास की सुरक्षा के बारे में अपडेट मांगा था। इसी फैन के पोस्ट का जवाब देते हुए मारुति ने प्रभास की सुरक्षा को लेकर अहम जानकारी दी। मारुति ने एक्स पर लिखा- 'डार्लिंग से बात हुई है… वह टोक्यो में नहीं हैं और सुरक्षित हैं। चिंता की कोई बात नहीं।' इस संदेश के बाद सोशल मीडिया पर प्रभास के प्रशंसकों ने राहत की सांस ली और डायरेक्टर को अपडेट देने के लिए धन्यवाद किया। Japan lo Earthquake and Tsunami warning anta hero akkade unnadu repu return avuthunadu anta 🙏🙏 — Sagar (@SagarPrabhas141) December 8, 2025 Spoke to Darling he is not in Tokyo and doing safe no worries 👍 — Director Maruthi (@DirectorMaruthi) December 9, 2025 जापान में प्रभास का भव्य स्वागत कुछ दिनों पहले ही प्रभास जापान में अपनी फिल्म बाहुबली: द एपिक की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे। यह फिल्म 'बाहुबली' के दोनों भागों का संयुक्त संस्करण है, जिसे दर्शकों को एक अनोखा अनुभव देने के लिए तैयार किया गया है। स्क्रीनिंग के बाद प्रभास ने जापानी दर्शकों से बात भी की। इस दौरान अभिनेता ने भावुक होते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से उन्होंने जापान के फैंस के बारे में बहुत सुना है और अब उनसे मिलकर उनका सपना पूरा हुआ है। Black dress lo without Cap chusi enni yrs avutundi 😭😭🔥🔥🔥#Prabhas 👑 Thankyou Japan❤️ pic.twitter.com/KQ3brVuaPR — Prabhas Devotee 🔥 (@SainathPb45) December 7, 2025 यह खबर भी पढ़ें:आंखों में गुस्सा, चेहरे पर खून और देश के लिए समर्पण; 'बॉर्डर 2' से सामने आया अहान शेट्टी का दमदार पोस्टर भूकंप से हिला जापान, फैंस में बढ़ी बेचैनी जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अनुसार, भूकंप का ये झटका आओमोरी क्षेत्र के तट से लगभग 80 किलोमीटर की दूरी पर आया था। इसके बाद जारी की गई सुनामी चेतावनी को हटा दिया गया, लेकिन तब तक फैंस प्रभास की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो चुके थे। अभिनेता के हालिया जापान दौरे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे थे और फैंस लगातार अपडेट का इंतजार कर रहे थे। द राजा साब में नजर आएंगे प्रभास भूकंप की खबरों के बीच प्रभास की अगली फिल्म द राजा साब भी चर्चा में है। यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को संक्रांति के मौके पर रिलीज होने जा रही है। पीपल मीडिया फैक्ट्री और IVY एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और मालविका मोहनन भी नजर आएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 10:35 IST
भूकंप के समय जापान में ही थे सुपरस्टार प्रभास? द राजा साब के डायरेक्टर मारुति ने फैंस को दिया अपडेट #Entertainment #SouthCinema #National #Prabhas #JapanEarthquake #BaahubaliTheEpic #TheRajaSaab #MaruthiUpdate #PrabhasSafe #JapanScreening #SubahSamachar
