Amritsar News: पीपीई किट घोटाले की दोबारा जांच शुरू, पूर्व डिप्टी सीएम सोनी पर शिकंजा कसने की तैयारी

अमृतसर। पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री ओपी सोनी पर सरकार की ओर से शिकंजा कसने की तैयारी है। हालांकि सोनी की ओर से विजिलेंस ब्यूरो को अपनी चल व अचल जायदाद से संबंधित सभी दस्तावेज मुहैया करवाने का दावा किया गया है। परंतु अब सेहत विभाग ने सोनी के कार्यकाल में अमृतसर मेडिकल कालेज और गुरुनानक देव अस्पताल के डाक्टरों के लिए कारोना काल में खरीदी पीपीई किट्स में हुए घपले की दोबारा जांच शुरू कर दी है। जबकि पहले भी इस की जांच हुई थी और मामले को किनारे लगा दिया गया था। इन किट्स की खरीद तब हुई थी जब सोनी मेडिकल शिक्षा विभाग के मंत्री थे। आरोपियों के खिलाफ तब कोई भी कार्रवाई नहीं हुई थी।किट्स खरीद मामले की दोबारा जांच के लिए पटियाला से दो डाक्टरों की अगुवाई में एक टीम ने किट्स खरीद मामले में आवश्यक पूछताछ की ओर काफी रिकार्ड भी अपने कब्जे में ले लिया गया। पाया गया कि काफी रिकार्ड गायब कर दिया गया है। बताया जाता है कि यह किट्स वर्ष 2020 में करीब 42 लाख की खरीदी थी, जिस का खर्च एमपी लैड से लिया गया था। उस वक्त ओपी सोनी मेडिकल शिक्षा विभाग के भी मंत्री थे। जब यह किट्स डाक्टरों को पहनने के लिए दी गई थी तो डाक्टरों ने इस को पहने से इन्कार कर दिया था। जब भी इन को पहना जाता था तो यह किट्स फट जाती थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 22:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amritsar News: पीपीई किट घोटाले की दोबारा जांच शुरू, पूर्व डिप्टी सीएम सोनी पर शिकंजा कसने की तैयारी #Preparations #Re-investigation #PPEKitScam #FormerDeputyCMSoni #SubahSamachar