Mau News: हड़ताल समाप्त होने के बाद भी नहीं बहाल हो सकी विद्युत आपूर्ति
बिजलीकर्मियों तथा अभियंताओं की हड़ताल समाप्त होने के बाद भी नगर के सहादतपुरा, मुंशीपुरा सहित जिले के विभिन्न इलाकों में ठप विद्युत आपूर्ति को बहाल नहीं किया जा सका । बिजली गुल रहने से जहां लोगों को अंधेरे में रहना पड़ा। वहीं जलापूर्ति बाधित रहने से लोगों को शुद्ध पानी के लिए लोगों को इधर उधर भटकते देखा गया।चिरैयाकोट: शनिवार की रात आठ बजे मेनलाइन में फाल्ट होने के बाद विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई है, जिससे चिरैयाकोट विद्युत उपकेंद्र के चार फीडर बंद होने से 500 से अधिक गावों में विद्युत आपूर्ति ठप है। हड़ताल समाप्त होने के बाद भी विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी थी।बिजली विभाग के अभियंताओं तथा बिजलीकर्मियों की हड़ताल रविवार को अपराह्न बाद समाप्त हो गई। हड़ताल समाप्त होने के बाद विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूर्ववत बहाल की जा रही है। बिजली विभाग के अभियंता तथा बिजलीकर्मी विभिन्न मांगों को लेकर 15 मार्च से ही कार्य बहिष्कार तथा सांकेतिक हड़ताल पर थे। बिजली आपूर्ति बहाली के लिए जिला प्रशासन की तरफ से वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी। रविवार की अपराह्न बाद बिजलीकर्मियों की यूनियन तथा शासन स्तर से हुई वार्ता मेें समझौता होने के बाद हड़ताल समाप्त हो गई। हड़ताल के बाद बिजलीकर्मी तथा अभियंता अपने-अपने कार्यस्थल के लिए रवाना हो गए। विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के जिला संयोजक सूर्यदेव पांडेय ने बताया कि संगठन तथा शासन स्तर से हुई बातचीत में बिजलीकर्मियों की सभी मांगें मान लिए जाने के चलते हड़ताल समाप्त हो गई है। अभियंता तथा कर्मचारी अपने-अपने कार्यस्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 19, 2023, 21:52 IST
Mau News: हड़ताल समाप्त होने के बाद भी नहीं बहाल हो सकी विद्युत आपूर्ति #PowerSupplyRestoredMauNews #SubahSamachar