Panipat News: बिजली गुल, एक्स-रे कराने के लिए भटके मरीज और तीमारदार

संवाद न्यूज एजेंसीअंबाला। छावनी के नागरिक अस्पताल में एक्स-रे कंसोल कक्ष में बिजली के तार में खराबी आने पर बिजली गुल हो गई, जिसके कारण मंगलवार को एक भी एक्स-रे नहीं हुआ। इस दौरान मरीज और तीमारदार एक्स-रे करवाने के लिए सुबह से लेकर दोपहर तक घंटों लाइट के आने का इंतजार करते रहे। लेकिन दोपहर बाद भी कंसाेल कक्ष की लाइट ठीक नहीं हुई। इस दौरान मरीज अपने तीमारदारों के साथ एक्सरे करवाने के लिए इधर से उधर भटकते रहे। बताया जाता है कि कंसोल कक्ष में बिजली की तार में खराबी आने के कारण लाइट बंद हो गई। शनिवार से तार में यह खराबी चल रही है। रोजाना 150 से 170 के बीच होते हैं एक्सरे : छावनी नागरिक अस्पताल में रोजाना 150 से लेकर 170 के बीच एक्स-रे किए जाते हैं, लेकिन बीते शनिवार को 50 एक्स-रे किए गए। इसके बाद सोमवार को भी यही हालात रहे और 70 ही एक्सरे किए गए, लेकिन मंगलवार को सुबह से ही लाइट बंद रही जिसके कारण एक भी एक्सरा नहीं हुआ। अंबाला छावनी के नागरिक अस्पतालस्थितएक्स-रे कंसोलकक्षमेंछायाअंधेरा।संवाद- फोटो : संवाद अंबाला छावनी के नागरिक अस्पतालस्थितएक्स-रे कंसोलकक्षमेंछायाअंधेरा।संवाद- फोटो : संवाद अंबाला छावनी के नागरिक अस्पतालस्थितएक्स-रे कंसोलकक्षमेंछायाअंधेरा।संवाद- फोटो : संवाद अंबाला छावनी के नागरिक अस्पतालस्थितएक्स-रे कंसोलकक्षमेंछायाअंधेरा।संवाद- फोटो : संवाद अंबाला छावनी के नागरिक अस्पतालस्थितएक्स-रे कंसोलकक्षमेंछायाअंधेरा।संवाद- फोटो : संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 02:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: बिजली गुल, एक्स-रे कराने के लिए भटके मरीज और तीमारदार #PowerFailureLeavesPatientsAndAttendantsScramblingForX-rays #SubahSamachar