Meerut News: महिलाओं का स्वच्छता में योगदान विषय पर बनाए पोस्टर

सरधना। मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत संत जोसेफ गर्ल्स इंटर कॉलेज और केके पब्लिक स्कूल में महिलाओं का स्वच्छता में योगदान विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला के निर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन टीम द्वारा, स्वच्छ सारथी क्लब के सहयोग से आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में दोनों विद्यालयों के कक्षा छह से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। संत जोसेफ स्कूल से रिया, नबिया, फातिमा और केके पब्लिक स्कूल से विधि, आयशा, शिखा भारती को प्रधानाचार्या डॉ. सिस्टर मीना तथा डॉ. उत्तम सिंह व सविता गोयल द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विनीता लॉयल और मीनाक्षी शर्मा, आशीष गोस्वामी, आकाश, फरहीन रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 19:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: महिलाओं का स्वच्छता में योगदान विषय पर बनाए पोस्टर #PostersMadeOnTheTopicOfWomen'sContributionToCleanliness #SubahSamachar