Agra: अस्पताल में तीमारदार बन गुजारी रात, फिर सुबह-सुबह शिक्षिका से कर डाली लूट; पुलिस ने एक आरोपी दबोचा
आगरा के पालीवाल पार्क (थाना हरीपर्वत) के पास शिक्षिका से चेन लूट की वारदात इटावा के बदमाशों ने की थी। आरोपियों ने एक दिन पहले आगरा आकर सिकंदरा क्षेत्र के हाॅस्पिटल में तीमारदार बनकर रात गुजारी थी। सुबह होते ही लूट करने निकल गए थे। शिक्षिका से चेन लूटने के बाद घर चले गए थे। सीसीटीवी कैमरों की मदद से पहचान होने पर पुलिस ने एक आरोपी रवि कश्यप को शनिवार रात गिरफ्तार किया। मुफीद-ए-आम इंटर कॉलेज की सहायक अध्यापिका रेशमा यादव के साथ 24 अक्तूबर को चेन लूट की घटना हुई थी। वह स्कूल आने के बाद पास ही एक ठेल पर नारियल पानी पीने जा रही थीं। तभी बाइक पर दो बदमाश आए। एक ने गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट ली। उन्होंने शोर मचाया। पीछे दाैड़ भी लगाई थी। मगर बदमाश भाग गए थे। झपट्टे में चेन की वजह से उनके गले पर चोट लगी थी। एसीपी हरीपर्वत अक्षय संजय महाडिक ने बताया कि पुलिस की दो टीमें लगी थीं। बदमाश बाइक से हाईवे होते हुए फिरोजाबाद की तरफ गए थे। पुलिस ने 50 से अधिक कैमरों के फुटेज देखे। इसमें बदमाश नजर आ गए। इसके बाद टीम इटावा पहुंची। फोटो की मदद से दोनों बदमाशों की पहचान हो गई। शनिवार रात तिकोनिया पार्क के पास एक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी इटावा के थाना कोतवाली स्थित मोहल्ला बहरीपुरा निवासी रवि कश्यप है। दूसरा बदमाश सनत जैन है। वह भागा हुआ है। उसकी गिरफ्तारी के लिए भी टीम लगी है। आगरा से पहले फिरोजाबाद में की लूट पुलिस की पूछताछ में पता चला कि रवि सड़क पर रेहड़ी लगाकर परचून के सामान की बिक्री करता है। मगर इससे खर्च पूरा नहीं हो पाता है। इस कारण लूट करने निकलता है। उसका साथ सनत जैन देता है। वारदात से एक दिन पहले दोनों आगरा आए थे। सिकंदरा स्थित एक हाॅस्पिटल में तीमारदार बनकर रात गुजारी थी। सुबह सिकंदरा, कमला नगर होते हुए पालीवाल पार्क की तरफ आए। वहां शिक्षिका की चेन लूट कर सीधे इटावा भाग गए थे। चेन को आधा-आधा बांट लिया था। रवि का साथी सनत जैन महाराष्ट्र भाग गया। पुलिस जब उसकी फोटो लेकर इटावा पहुंची तो कई लोगों ने पहचान कर ली। उन्होंने आगरा से 10 दिन पहले फिरोजाबाद में भी लूट की वारदात की थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 09:41 IST
Agra: अस्पताल में तीमारदार बन गुजारी रात, फिर सुबह-सुबह शिक्षिका से कर डाली लूट; पुलिस ने एक आरोपी दबोचा #CityStates #Agra #AgraChainSnatching #PaliwalParkRobbery #EtawahCriminals #TeacherRobbed #PoliceArrest #CctvFootage #HariparvatPolice #आगराचेनलूट #पालीवालपार्कवारदात #इटावाबदमाश #SubahSamachar
