Fraud : फर्जी एसटीएफ कर्मी बनकर अधिवक्ता के भाई से लाखों रुपये ऐंठे, एनकाउंटर की दी धमकी

जार्जटाउन क्षेत्र में संगठित गिरोह बनाकर युवक से रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता ने जार्जटाउन थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनका चचेरा भाई लव कुमार मिश्र फर्जी एसटीएफ कर्मी बनकर रुपये ऐंठने वाले गिरोह का शिकार हुआ है। अधिवक्ता की तहरीर पर एक महिला, पुरुष व दो अज्ञात समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया गया है। एफआईआर के मुताबिक, राघवेंद्र मिश्रा शिवकुटी क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उनका चचेरा भाई लव दरभंगा कॉलोनी में रहता है। उसकी पहचान रायबरेली के बुजुर्ग अटौरा निवासी महिला सिंपल सिंह सेंगर से मित्र प्रसन्ना के जरिये हुई थी। आरोप है कि प्रसन्ना के निधन के बाद सिंपल का संबंध गाजीपुर के सिरसी मरदह निवासी राहुल यादव से हो गया और दोनों ने मिलकर गिरोह बना लिया। सिंपल और राहुल ने लव को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर करीब छह लाख रुपये वसूल लिए। आरोप यह भी है कि आठ अगस्त को राहुल यादव, सिंपल और दो अज्ञात युवक सफेद अर्टिगा कार से दरभंगा कॉलोनी स्थित लव के घर पहुंचे। राहुल ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी और एसटीएफ का नकली पहचान पत्र दिखाकर खुद को सिपाही बताया। उसने तमंचा सटाकर एक लाख रुपये मांगे और धमकी दी कि रकम न मिलने पर एनकाउंटर कर देगा। इस पर लव ने मौके पर 50 हजार रुपये दे दिए। अधिवक्ता का कहना है कि यह गिरोह लगातार अलग-अलग मोबाइल नंबर से फोन कर खुद को एनसीआरबी अधिकारी बताकर धमकी देता है और आम लोगों से रुपये ऐंठता है। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर सिंपल, राहुल कुमार व दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की एक टीम गाजीपुर रवाना हो गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 18:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fraud : फर्जी एसटीएफ कर्मी बनकर अधिवक्ता के भाई से लाखों रुपये ऐंठे, एनकाउंटर की दी धमकी #CityStates #Prayagraj #StfPrayagraj #Encounter #PrayagrajPoliceNews #SubahSamachar