Good News: घर पर ही पता लगेगा टीबी रोग का, स्वास्थ्य विभाग को मिली पहली पोर्टेबल एक्स-रे मशीन

टीबी के मरीजों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को पहली पोर्टेबल एक्स-रे मशीन मिल गई है। मशीन की लागत 17 लाख रुपये है। इससे स्वास्थ्य कर्मी घर पर ही मरीजों का एक्स-रे कर टीबी रोग का पता लगा सकेंगे। पहली मशीन नगर निगम ने उपलब्ध कराई है। जल्द ही दूसरी मशीन कासिमपुर पावर हाउस से उपलब्ध कराई जाएगी। 2 नवंबर को महापौर प्रशांत सिंघल ने एचडीएफसी बैंक के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड से यह मशीन उपलब्ध कराई है। डीटीओ डॉ. राहुल शर्मा ने बताया कि एक और एक्स-रे मशीन तापीय परियोजना से मिलेगा। पहले दिन 143 ऑन-साइट एक्स-रे हुए। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि यह मशीनसिर्फ टीबी रोगियों के एक्स-रे के लिए नहीं बल्कि इमरजेंसी में मरीज को एक्स-रे करने में मदद मिलेगी। टीबी मरीजों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को पोर्टेबल एक्स-रे मशीन दी गई है। आने वाले दिनों में नगर निगम जल्द शहरवासियों को डायलिसिस की सुविधा देने जा रहा है।- प्रशांत सिंघल, महापौर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 14:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Good News: घर पर ही पता लगेगा टीबी रोग का, स्वास्थ्य विभाग को मिली पहली पोर्टेबल एक्स-रे मशीन #CityStates #Aligarh #TbDisease #PortableX-rayMachine #AligarhNagarNigam #AligarhNews #GoodNews #SubahSamachar