Population: ज्यादा बच्चे पैदा करो और लाखों कमाओ, जानें इन देशों में आबादी बढ़ाने पर क्यों मिलता है इनाम

दुनिया की आबादी आठ सौ करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। कई देश बढ़ती आबादी से चिंतित हैं तो कई देश आबादी बढ़ाने की मुहिम चला रहे हैं। ऐसे ही देशों में एक जापान है। जापान की सरकार ने इस साल बच्चे पैदा करने के लिए परिवारों को प्रोत्साहित करने की नई योजना घोषित की है। इसके अनुसार, टोक्यो के बाहरी इलाके में जाकर बसने वालों को हर बच्चा पैदा करने पर लगभग दस लाख येन (छह लाख भारतीय रुपया) इनाम के रूप में दिया जाएगा। मतलब एक बच्चा पैदा करते ही लखपति बनने का मौका मिल रहा है। जापान इकलौता ऐसा देश नहीं है, जहां बच्चे पैदा करने पर सरकार की तरफ से इनाम दिया जाता है। दुनिया में कई ऐसे देश हैं, जहां इस तरह की इनामी योजना चल रही है। आइए जानते हैं उन देशों के बारे में और वो ऐसा क्यों कर रहे हैं इसके बारे में भी…

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 14:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Population: ज्यादा बच्चे पैदा करो और लाखों कमाओ, जानें इन देशों में आबादी बढ़ाने पर क्यों मिलता है इनाम #World #International #Population #Children #PopulationGrowth #PopulationInIndia #PopulationInWorld #China #India #BirthRate #Russia #Iran #जनसंख्या #बच्चे #बच्चेपैदाकरो #बच्चेकैसेपैदाकरें #चीनकीआबादी #भारतकीआबादी #जन्मदर #SubahSamachar