Kangra News: पौंग बांध का जलस्तर खतरे के निशान के करीब, कभी भी छोड़ा जा सकता है पानी
फतेहपुर (कांगड़ा)। लगातार हो रही बारिश के कारण पौंग बांध का जलस्तर शुक्रवार को 1360 फीट तक पहुंच गया। यह स्तर खतरे के निशान 1365 फीट से मात्र पांच फीट नीचे है। ऐसे में डैम प्रबंधन किसी भी वक्त पानी छोड़ सकता है। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है और आपदा प्रबंधन से जुड़ी सभी टीमें अलर्ट पर रखी गई हैं।फतेहपुर के एसडीएम विश्रुत भारती ने बीबीएमबी अधिकारियों से वर्चुअल बैठक के बाद कहा कि जलस्तर में निरंतर वृद्धि चिंताजनक है। यदि बारिश का दौर यूं ही जारी रहा तो बांध से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है। मंड, म्यानी और इंदौरा क्षेत्र के लोग नदी किनारे न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन, पुलिस चौकी या राजस्व विभाग से तुरंत संपर्क करें।एसडीएम ने स्थानीय युवक मंडलों, मछुआरों व गोताखोरों की टीमों को किश्तियों सहित तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। बीबीएमबी को भी सख्त हिदायत दी गई है कि यदि पानी छोड़ना पड़े तो उसे धीरे-धीरे और पूर्व सूचना के साथ छोड़ा जाए, ताकि किसी तरह का जान-माल का नुकसान न हो।24 घंटे पहले दें सूचना, नहीं तो बीबीएमबी होगी जिम्मेदार : राजनडमटाल में आयोजित आपात बैठक में इंदौरा के विधायक मलेंद्र राजन ने बीबीएमबी अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि जल छोड़े जाने से पहले कम से कम 24 घंटे पहले प्रशासन को सूचना दी जाए। उन्होंने कहा कि पिछले साल बिना सूचना के पानी छोड़ने से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ था, इसलिए इस बार किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।राजन ने बताया कि उपायुक्त कांगड़ा भी इस संबंध में पहले ही बीबीएमबी को पत्र भेज चुके हैं। उन्होंने जलाशय का जलस्तर 1365 से 1370 फीट के भीतर बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि शनिवार से दो मोबाइल अनाउंसमेंट व्हीकल निचले इलाकों में प्रचार करेंगे। विधायक ने पंचायत सचिवों को डेंजर जोन, बुजुर्गों और नवजात बच्चों वाली माताओं की पहचान कर बीडीओ को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर तुरंत राहत पहुंचाई जा सके। बैठक में एसडीएम डॉ. सुरिंद्र ठाकुर, तहसीलदार अमनदीप, बीबीएमबी एसडीओ राकेश संधू, बीडीओ सुदर्शन सिंह, विद्युत बोर्ड एसडीओ शंकर दयाल, संबंधित पंचायत प्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 01, 2025, 20:32 IST
Kangra News: पौंग बांध का जलस्तर खतरे के निशान के करीब, कभी भी छोड़ा जा सकता है पानी #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar