गैस चेंबर बनी दिल्ली: AQI 400 पार... 31 इलाकों की आबोहवा सबसे ज्यादा खराब, फरीदाबाद से राहत; जानें NCR का हाल

ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण ने राजधानी को गैस चैंबर बना दिया है। ऐसे में बुधवार सुबह की शुरुआत धुंध और हल्के कोहरे से हुई। वहीं, आसमान में कुहासे के साथ स्मॉग की चादर भी दिखाई दी। इसके चलते दृश्यता भी सही रही। इस दौरान लोग मास्क पहने नजर आए। साथ ही, सांस के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। राजधानी समेत एनसीआर में पराली जलाने की घटनाओं व वाहनों से निकलने वाले धुएं ने हवा में पीएम2.5 को घोल दिया है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए निर्णय सहायता प्रणाली के अनुसार, वाहन से होने वाला प्रदूषण 17.97 फीसदी रहा। वहीं, हवा में पराली से होने वाला प्रदूषण 7.3 फीसदी रहा। वहीं, निर्माण गतिविधियां से होने वाल प्रदूषण 2.65 फीसदी रहा। इस दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 418 दर्ज किया गया। यह हवा की गंभीर श्रेणी है। इसमें मंगलवार की तुलना में 10 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 20:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गैस चेंबर बनी दिल्ली: AQI 400 पार... 31 इलाकों की आबोहवा सबसे ज्यादा खराब, फरीदाबाद से राहत; जानें NCR का हाल #CityStates #DelhiNcr #DelhiNews #DelhiPollution #DelhiAqiToday #SubahSamachar