Pollution: वाराणसी शहर में धूल के 15 हॉट स्पॉट, फिर भी नहीं मिल रही राहत; लोगों की सेहत खराब कर रहे धूल के कण
वाराणसी शहर में धूल के 15 हॉट स्पॉट चिह्नित किए गए हैं। बावजूद इसके राहत नहीं मिल रही है। स्वच्छ वायु नीति लागू होने के बाद भी लोग धूल फांकने को मजबूर हैं। नगर निगम की ओर से पानी के छिड़काव, निर्माण कार्य स्थलों पर हरे पर्दे लगाने का प्रावधान किया गया है। बावजूद इसके शहर की हालत इन दिनों बद से बदतर हो चुकी है। निगम ने ट्रैफिक के लिए भीड़भाड़ वाले 21 स्थान चिह्नित किए थे। उन स्थानों पर विगत कुछ समय से अतिक्रमण हटाने और वहां पर नियमित सफाई कराई गई है, जिससे प्रदूषण में कमी हो सके। इसके अलावा कई जगहों पर सड़कों की खोदाई की गई है, जिसके चलते धूल के कण लोगों की सेहत खराब कर रहे हैं। पिछले दिनों राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत जारी नवीनतम मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी और प्रयागराज देश में केवल दो ऐसे शहर हैं, जिन्हें पूर्ण अंक प्राप्त हुए थे। इस मूल्यांकन के तहत 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले शहरों में किए गए परीक्षण के बाद यह उपलब्धि हासिल हुई है। स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में वाराणसी ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी। पूरे देश में वायु गुणवत्ता सूचकांक के तहत वाराणसी को 100 में 100 अंक प्राप्त हुए थे। शहरी पर्यावरण प्रबंधन, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भारत सरकार ने अंक दिए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 17:18 IST
Pollution: वाराणसी शहर में धूल के 15 हॉट स्पॉट, फिर भी नहीं मिल रही राहत; लोगों की सेहत खराब कर रहे धूल के कण #CityStates #Varanasi #PollutionInVaranasi #VaranasiNews #UpNews #SubahSamachar
