रामगढ़ताल में मर रही मछली: गिर रहा 80 MLD पानी, सफाई केवल 50 की...मछलियां तो मरेंगी ही

रामगढ़ताल में शुक्रवार और शनिवार को एकबार फिर बहुत सारी मछलियां मरी हुई मिलीं। ताल की बदहाली का आलम यह है कि इसमें करीब 80 एमएलडी गंदा पानी रोजाना गिराया जा रहा है, लेकिन सफाई केवल 50 एमएलडी की ही हो पा रही है। गंदगी की वजह से ताल के पानी में ऑक्सीजन तेजी से कम हो रहा है। इससे मछलियों की जान जा रही है। हालांकि मरीं मछलियों को बाहर निकालकर ताल की सफाई कराई जा रही है लेकिन अभी भी बदबू बरकरार है। इससे वहां से गुजरने वाले पर्यटक भी परेशान हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 12:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




रामगढ़ताल में मर रही मछली: गिर रहा 80 MLD पानी, सफाई केवल 50 की...मछलियां तो मरेंगी ही #CityStates #Gorakhpur #CityAndState #GorakhpurHindiNews #SubahSamachar