पंजाब में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर: मंडी गोबिंदगढ़ का AQI पहुंचा 320, चंडीगढ़ की हवा भी खराब श्रेणी में

पंजाब और चंडीगढ़ में वायु प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में बना हुआ है। रविवार को पंजाब में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। सूबे में सबसे ज्यादा मंडी गोबिंदगढ़ का एक्यूआई 320 और खन्ना का 307 दर्ज किया गया। पटियाला 286 के साथ तीसरे स्थान पर रहा। पांच अन्य शहरों का एक्यूआई यलो जोन में दर्ज किया गया। इनमें जालंधर का 177, लुधियाना का 187, रूपनगर का 130, अमृतसर का 127 और बठिंडा का 114 दर्ज किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 09:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पंजाब में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर: मंडी गोबिंदगढ़ का AQI पहुंचा 320, चंडीगढ़ की हवा भी खराब श्रेणी में #CityStates #Chandigarh-punjab #Patiala #Chandigarh #PunjabPollution #ChandigarhPollution #StubbleBurningInPunjab #SubahSamachar