Aligarh News: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने रबड़ी गोदाम का किया निरीक्षण

शहर की गली डिब्बा स्थित हन्नो लाला रबड़ी वालों के गोदाम पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अलीगढ़ की टीम ने मंगलवार को निरीक्षण किया। यह कार्रवाई स्थानीय निवासियों की ओर से आईजीआरएस पोर्टल पर दी गई शिकायत पर की गई। शिकायतकर्ता ने गोदाम से उठने वाले धुएं और मशीनों के तेज शोर की बात कही थी।टीम के क्षेत्रीय अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर भट्ठी में प्रयुक्त ईंधन, धुएं के निकास की व्यवस्था और कार्यस्थल की स्वच्छता की विस्तृत जांच की। बताया गया कि गोदाम में डीजल से चलने वाली भट्ठियों का उपयोग किया जा रहा था, जिनसे ध्वनि और वायु प्रदूषण की संभावना जताई गई। अधिकारियों ने रबड़ी निर्माण प्रक्रिया से संबंधित कुछ नमूने और धुएं के सैंपल भी लिए। टीम ने गोदाम संचालक से संचालन की अनुमति, ईंधन के उपयोग का रिकॉर्ड और सुरक्षा उपकरणों की जानकारी मांगी है। सहायक अभियंता प्रदूषण अभिषेक कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसके आधार पर संचालक को नोटिस जारी किया जाएगा। गोदाम के संचालक हरिमोहन ने बताया कि अनावश्यक शिकायतों के चलते इस तरह की दिक्कत आ रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 02:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने रबड़ी गोदाम का किया निरीक्षण #HathrasNews #RabreeStoreInspection #SubahSamachar