पीएम मोदी के दाैरे पर राजनीति: सांसद संजय सिंह बोले-रिपोर्ट लेने के बजाय बड़ा राहत पैकेज घोषित करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। पंजाब भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि पीएम मोदी पंजाब की मौजूदा स्थिति से काफी चिंतित हैं। वे खुद जमीनी स्तर पर हालात का जायजा लेने आ रहे हैं, ताकि प्रभावित लोगों को अधिक से अधिक सहायता प्रदान की जा सके। केंद्र की दो टीमें भी जल्द ही सरकार को रिपोर्ट सौंपने जा रही हैं। वहीं पीएम के इस दाैरे पर राजनीति भी शुरू हो गई है। राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि करीब एक महीने से पंजाब बाढ़ से जूझ रहा है लेकिन केंद्र सरकार अभी तक रिपोर्ट का इंतजार करने में लगी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि 9 सितंबर को प्रधानमंत्री पंजाब दौरे के दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए बड़ा राहत पैकेज घोषित करेंगे। संजय सिंह व तरुणप्रीत पहुंचे फाजिल्का के गांव संजय सिंह और पंजाब के पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने रविवार को फाजिल्का जिले के बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती गांवों का दौरा किया। दोनों नेताओं ने गुलाबा भैणी गांव में लोगों को राहत सामग्री वितरित की। संजय सिंह ने कहा कि पंजाब के आरडीएफ, जीएसटी आदि के 60 हजार करोड़ रुपये भी केंद्र जल्द जारी करे। मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही केंद्र से यह मांग कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री भी दौरे पर आए थे, लेकिन अब तक केंद्र की ओर से कोई राहत नहीं भेजी गई है। पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि जिले में राहत कार्य पूरी तेजी से जारी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 08:43 IST
पीएम मोदी के दाैरे पर राजनीति: सांसद संजय सिंह बोले-रिपोर्ट लेने के बजाय बड़ा राहत पैकेज घोषित करें #CityStates #Chandigarh-punjab #PmNarendraModiPunjabVisit #MpSanjaySingh #FloodInPunjab #SubahSamachar