Kangra News: प्रभात को ओबीसी आयोग का चेयरमैन बनाने पर गर्माई राजनीति

भाजपा बोली, चेयरमैन नियुक्त कर कांग्रेस ने परिवारवाद की मंशा की जाहिरसंवाद न्यूज एजेंसीबरियाल (कांगड़ा)। प्रभात चंद को अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग का चेयरमैन बनाने से जवाली विधानसभा हलके में राजनीतिक चर्चा गर्म हो गई है। प्रभात चंद जवाली हलके के ढन गांव के निवासी हैं और कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार के भतीजे हैं। राजनीति के जानकारों का मानना है कि प्रभात चंद को ओबीसी आयोग का चेयरमैन बना कर 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए नया चेहरा लाकर कांग्रेस के ही एक वर्ग ने चंद्र कुमार की घेराबंदी की है।उधर, भाजपा मंडल नगरोटा सूरियां के अध्यक्ष धीरज अत्री ने कहा कि कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार के भतीजे प्रभात चंद को ओबीसी आयोग का चेयरमैन बनाकर कांग्रेस ने परिवारवाद की मंशा जाहिर कर दी है। कांग्रेस में जवाली हलके से डॉ. गुलशन कुमार जैसे और भी कई कर्मठ ओबीसी नेता मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि जवाली हलका कोटला, जवाली व नगरोटा सूरियां तीन पट्टियों पर आधारित है। चंद्र कुमार व प्रभात चंद का घर ढन जवाली पट्टी में आता है। भाजपा की तत्कालीन जयराम सरकार में जवाली हलके में जब विधायक था तो नगरोटा सूरियां से संजय गुलेरिया को लघु बचत सलाहकार बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाकर हलके में संतुलन कायम किया था। उधर, जब नवनियुक्त ओबीसी चेयरमैन प्रभात चंद ने कहा कि वह कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार व पूर्व सीपीएस नीरज भारती के आशीर्वाद से ही चेयरमैन बने हैं और उनकी विधानसभा चुनाव लड़ने की कोई मंशा नही है। राजनीति को लेकर उनके परिवार में संशय पैदा करना भाजपा की सोची समझी साजिश है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 19:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: प्रभात को ओबीसी आयोग का चेयरमैन बनाने पर गर्माई राजनीति #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar