Bihar: लाली यादव हत्याकांड पर सियासत गरमाई, सीवान में तेजस्वी–पप्पू का नीतीश सरकार पर साधा निशाना
सीवान के चैनपुर गांव में दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव की हत्या के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्षी नेताओं ने बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पूर्णिया सांसद पप्पू यादव शनिवार को पीड़ित परिवार से मिले और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। तेजस्वी यादव का दौरा और तीखा हमला तेजस्वी यादव ने चैनपुर गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि बिहार में हर दिन हत्याएं हो रही हैं लेकिन सरकार पूरी तरह उदासीन बनी हुई है। तेजस्वी ने मांग की कि पीड़ित परिवार को बिना पक्षपात के न्याय मिले और मामले की निष्पक्ष जांच हो। उन्होंने कहा, “समय सबका आता है और जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। अगली सरकार में अपराधियों और उनके संरक्षणकर्ताओं पर कार्रवाई होगी।” पप्पू यादव का अल्टीमेटम पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी चैनपुर पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिया। उन्होंने सीवान एसपी पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए कहा, “मैंने कई बार कहा कि दोषियों को सस्पेंड कीजिए, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब मैं गवर्नर से मिलूंगा और एसआईटी जांच की मांग करूंगा। जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट भी जाएंगे।” उन्होंने यहां तक कहा कि आरोपी का घर ढहाया जाना चाहिए और चेतावनी दी कि अगर न्याय नहीं मिला तो सिर्फ सीवान ही नहीं, पूरे बिहार को बंद कराया जाएगा। पढ़ें:सुपौल नगर परिषद की बोर्ड बैठक, रिक्त भूमि कर-व्यवसायिक होल्डिंग टैक्स में छूट; अन्य योजनाओं की समीक्षा लाली यादव हत्याकांड का विवरण तीन दिन पहले चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में अपराधियों ने लाली यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना से स्थानीय लोगों में गुस्सा है। परिजनों का कहना है कि हत्या पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकती है। सीवान और आसपास के थानों में अपराध का रिकॉर्ड घटना के बाद पुलिस रिकॉर्ड भी चर्चा में है। चैनपुर ओपी में हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट समेत 6 से अधिक केस दर्ज हैं। सिसवन थाना में करीब 8 मामले, दाऊदपुर में 5, रसूलपुर में 4–5 और उमरी में 2–3 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा सारण जिले के थानों में भी कई मुकदमे लंबित हैं। विपक्षी नेताओं ने इस घटना को बिहार सरकार की नाकामी का प्रतीक बताया है। दोनों नेताओं ने साफ कहा कि जब तक दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे संघर्ष जारी रखेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 08:12 IST
Bihar: लाली यादव हत्याकांड पर सियासत गरमाई, सीवान में तेजस्वी–पप्पू का नीतीश सरकार पर साधा निशाना #CityStates #Saran #Bihar #BiharNews #SubahSamachar