Caste Census: अब बदल जाएगी सियासत की तस्वीर; मुस्लिम जातियों के साथ धर्मांतरण का आंकड़ा भी जुटाएगी सरकार

पहलगाम आतंकी हमला मामले में पाकिस्तान से जारी तनातनी के बीच मोदी सरकार ने जाति गणना कराने का फैसला कर सभी को चौंका दिया है। हालांकि सरकारी सूत्र का कहना है कि यह फैसला अचानक नहीं बल्कि सोची समझी रणनीति का हिस्सा है। सरकार उचित समय का इंतजार कर रही थी, जिससे उसके विपक्ष के दबाव में न आने का संदेश जाए। जाति जनगणना के जरिये सरकार का इरादा महज हिंदुओं की ही नहीं बल्कि मुस्लिमों समेत अन्य धर्मों की जातियों की भी अलग-अलग संख्या और आंकड़ा एकत्रित करने के साथ आजादी के बाद धर्मांतरित हुए लोगों का आंकड़ा भी जुटाने का है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 02, 2025, 04:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Caste Census: अब बदल जाएगी सियासत की तस्वीर; मुस्लिम जातियों के साथ धर्मांतरण का आंकड़ा भी जुटाएगी सरकार #IndiaNews #National #CasteCensus #PictureOfPolitics #Obc #Sc-st #Reservation #SubahSamachar