Karnataka: मांड्या में गणेश जुलूस में हिंसा को लेकर सियासी रार; कर्नाटक सरकार-भाजपा के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं
कर्नाटक के मांड्या में भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान हुई हिंसा को लेकर सियासी रार मच गई है। मामले को लेकर कर्नाटक सरकार और भाजपा के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं हो रही है। भाजपा ने हिंसा के लिए कर्नाटक सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं कर्नाटक सरकार ने भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने कहा कि एक शांतिपूर्ण गणेश विसर्जन जुलूस पर कुछ उपद्रवियों ने हमला किया और पथराव किया। राज्य सरकार और पुलिस विभाग पूरी तरह से विफल रहे हैं। हिंसा भड़काने वाले राष्ट्र-विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय पुलिस ने हिंदू कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। उन्होंने आरोप लगाया कि जुलूस के दौरान महिलाओं को निशाना बनाया गया, लेकिन एक भी महिला पुलिस अधिकारी मौजूद नहीं थी। इससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस विभाग पूरी तरह से तैयार नहीं था। इसमें खुफिया तंत्र की भी विफलता थी। प्रदेश अध्यक्ष ने तनाव बढ़ाने के लिए कांग्रेस नेताओं को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने दावा किया कि जिला प्रभारी मंत्री और एक अन्य वरिष्ठ कांग्रेस विधायक के बयान से कर्नाटक में और अधिक अशांति पैदा हो गई है। हम स्थिति का आकलन करने और पार्टी की अगली कार्रवाई पर निर्णय लेने के लिए बुधवार को मद्दुर का दौरा करेंगे। कांग्रेस गंदी राजनीति और फूट डालो और राज करो में विश्वास रखती है। उनकी अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की राजनीति के कारण पूरे कर्नाटक में काफी अशांति है। डिप्टी सीएम शिवकुमार ने भाजपा पर लगाया आरोप कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान पथराव की घटना को लेकर भाजपा पर राजनीति करने और लोगों को बांटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास राजनीति करने, लोगों को बांटने और आग भड़काने के अलावा कोई काम नहीं है। उनके पास करने के लिए और कुछ नहीं है। उन्हें दिल्ली जाकर राज्य के लिए केंद्र से धन प्राप्त करने दीजिए। उन्हें राज्य नरेगा निधि, कर हिस्सेदारी प्राप्त करने दीजिए। उन्हें मेकेदातु और महादयी (नदी) परियोजनाओं के लिए अनुमति प्राप्त करने दीजिए। उन्हें पहले यह काम करने दीजिए। डिप्टी सीएम शिवकुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, गृह मंत्री जी परमेश्वर और जिला प्रभारी मंत्री एन चेलुवरायस्वामी हिंसा को लेकर प्रतिक्रिया दी है। मैं शहर में नहीं था और मुझे घटना की पूरी जानकारी नहीं है। मैंने मीडिया रिपोर्ट देखी हैं। जानकारी मिलने पर ही मैं कुछ कहूंगा। बिना उचित जानकारी के मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता। क्या हुआ था कर्नाटक के मांड्या में भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान सांप्रदायिक झड़पों के बाद मांड्या जिले के मद्दुर कस्बे में तनाव फैल गया। दूसरे समुदाय के उपद्रवियों की ओर से कथित तौर पर पथराव किए जाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इससे इलाके में व्यापक अशांति फैल गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह झड़प तब शुरू हुई, जब लोग राम रहीम नगर में गणेश विसर्जन जुलूस में हिस्सा ले रहे थे। दोनों समुदायों के युवकों के बीच झड़पें हुईं, जिसके बाद पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। मांड्या के पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बालादंडी ने कहा कि दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। एक प्राथमिकी अपने आप दर्ज की गई है और दूसरी एक घायल व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज की गई है। 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे और गिरफ्तारियां होंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 10, 2025, 14:28 IST
Karnataka: मांड्या में गणेश जुलूस में हिंसा को लेकर सियासी रार; कर्नाटक सरकार-भाजपा के बीच जमकर तू-तू, मैं-मैं #IndiaNews #National #Karnataka #MandyaGaneshaVisarjan #DkShivakumar #ByVijayendra #NationalNews #SubahSamachar