भाजपा अध्यक्ष नड्डा बिहार में: जनसभा में पूछा- मोदी जैसा जन-जन का नेता चाहिए या पलटने में माहिर नीतीश?

बिहार की सत्ता से भारतीय जनता पार्टी के हटने के बाद पहली बार राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा राज्य की धरती पर आए तो जमकर बरसे। लगभग 9 डिग्री के आसपास तापमान है और लोग घर से निकलने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, ऐसे में नड्डा नेबिहार में राजनीतिक गरमी ला दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खरी-खोटी सुनाई। शराब से लेकर अपहरण तक पर घेरा। लोगों से सवाल भी किया कि नरेंद्र मोदी जैसा जन-जन का नेता चाहिए या बार-बार पलट कर बिहार को बर्बाद करने वालाउन्होंने कहा कि नीतीश कुमार नेबिहार की जनता को धोखा दिया। मताधिकार का अपमान किया है। बिहार में भाजपाका किसी से गठबंधन नहीं है। प्रधानमंत्री चाहते हैं बिहार आगे बढ़े। इसके लिए आपको हमारा और विकास का साथ देना होगा। ऊपर से हम लोग लाख बिहार की मदद करना चाहें, लेकिन नीचे जंगलराज हो तो क्या होगाइसके बाद भी हमने दरंभगा मेडिकल कॉलेज के लिए करोड़ों रुपए दिए हैं। हमें बिहार का विकास चाहिए। हम बिहार में कुर्सी पर बैठने नहीं आए थे। विकास करने आए थे।बिहार में सबसे ज्यादा टेस्टिंग और वैक्सीनेशन करवाया। उन्होंने कहा कि बिहार में जंगलराज आ चुका है। 1 महीने के अंदर कई अपहरण, फिरौती, रेप के केस सामने आए हैं। बिहार में पुलिस-प्रशासन की पकड़ खत्म हो चुकी है। मुझे ये समझ नहीं आता सुशासन बाबू की सरकार में शासन कौन कर रहा है नित्यानंद बोले- वैशाली से आगाज है, नीतीश माफी मांगें वैशाली लोक सभा क्षेत्र के पारू स्थित हाई स्कूल मैदान में नड्डा के पहुंचने से पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि शांति की धरती कही जाने वाली वैशाली में आज अशांति है। पूरे बिहार में अशांति है। एक महीने में 231 हत्याएं हुई हैं। कितने मां बाप और बहनों के घर उजड़ गए। सोचिए उस परिवार पर क्या बीत रही होगी क्या हो गया है नीतीश और तेजस्वी जी आंखे खोलिए, नहीं तो वैशाली की जनता आपका नाश कर देगी। आपकी लंका को जलाकर राख कर देगी। 23 लोगों का अपहरण हुआ है। सिर्फ अमीर लोगों का अपहरण नहीं हुआ। किसान और बकरी रखने वालों का भी अपहरण हुआ है। महीने में 81 से ज्यादा चोरी हुई। 13 लोगों से रंगदारी ली गई। नीतीश जी किस बात की यात्रा कर रहे लोग मर गए हैं। आंख में आंसू नहीं। माफी मांगिए बिहार की जनता से। इससे पहले,पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पहले से और ज्यादा ताकत के साथ केंद्र में भाजपा सरकार लाने के लिए वैशाली की धरती से आगाज हो रहा है। पूर्व मंत्री जनक चमार ने कहा बिहार की पलटीमार सरकार में जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं। सरकार को रीढ़विहीन नहीं होना चाहिए, इसलिए केंद्र में एकजुट होकर तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है। पूर्व मंत्री सह औराई के विधायक रामसूरत राय ने कहा कि बिहार की सत्तारूढ़ सरकार के रवैए को सभी देख रहे हैं, इसलिए कोई शक नहीं कि बिहार की 40 में से 40 लोकसभा सीट भाजपा जीतेगी। पूर्व मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि वैशाली की धरती पर उमड़ा जनसमूह दर्शा रहा है कि देश नरेंद्र मोदी के साथ है। विधायक डॉ. राजू सिंह ने कहा कि वैशाली की जनता समर्थन देने के लिए तैयार है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 10:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




भाजपा अध्यक्ष नड्डा बिहार में: जनसभा में पूछा- मोदी जैसा जन-जन का नेता चाहिए या पलटने में माहिर नीतीश? #CityStates #Bihar #Patna #Hajipur #Vaishali #Muzaffarpur #BjpNews #SubahSamachar