Agra: वोट की चोट के डर से बैकफुट पर एडीए,  इसलिए खटाई में पड़ गया अटलपुरम टाउनशिप का विस्तार

आगरा के ग्वालियर हाईवे स्थित ककुआ और भांडई में 138 हेक्टेयर में तीन फेज में अटलपुरम टाउनशिप विकसित हो रही है। पहले फेज में भूखंडों की बिक्री हो चुकी है। दूसरे फेज के लिए भी बुकिंग शुरू हो गई है। तीसरे फेज में भी विकास कार्य शुरू हो गए हैं। ऐसे में एडीए ने भांडई में 40 हेक्टेयर भूमि टाउनशिप विस्तार के लिए चिह्नित की गई थी। किसानों से सहमति के आधार और सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा देकर भूमि खरीदी जानी थी। प्रक्रिया शुरू होती, इससे पहले ही ग्रामीण विरोध में आ गए। अगले छह महीने में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रस्तावित हैं। दावेदार चुनावी बिसात बिछा रहे हैं। जैसे ही एडीए ने विस्तार की घोषणा की, सभी एकजुट हो गए। राजनीतिक दबाव बढ़ने से एडीए ने फिलहाल विस्तार का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में डाल दिया है। एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली का कहना है कि भूमि अधिग्रहण नहीं होगा। 80 फीसद किसानों की सहमति के बाद जमीन खरीदी जाएगी। अनुमोदन के लिए प्रस्ताव शासन में लंबित है। अवैध कॉलोनियों पर कसेगा शिकंजा ककुआ और भांडई में एडीए की टाउनशिप लॉन्च होने के बाद बड़े पैमाने पर आसपास के क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियों में प्लॉटिंग शुरू हो गई है। अवैध व्यावसायिक निर्माण भी खड़े हो गए हैं। एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने बताया कि अवैध कॉलोनियों व निर्माणों का सर्वे कराया जा रहा है। सभी को ध्वस्त कराया जाएगा। सुनियोजित विकास से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 08:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: वोट की चोट के डर से बैकफुट पर एडीए,  इसलिए खटाई में पड़ गया अटलपुरम टाउनशिप का विस्तार #CityStates #Agra #UttarPradesh #AtalpuramTownshipDelay #AdaBacktrack #PoliticalPressure #FarmersProtest #LandAcquisitionIssue #अटलपुरमटाउनशिपविवाद #एडीएपीछेहटा #पंचायतचुनावदबाव #किसानविरोध #भूमिअधिग्रहणरोक #SubahSamachar